Breaking news

राम मंदिर पर इकबाल अंसारी का बड़ा बयान, कहा- ‘जब भी लोग अयोध्या आए, तो उन्हें….’

सालों से चला आ रहा अयोध्या विवाद अब पूरी तरह से शांत हो चुका है। दोनों ही पक्ष सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले संतुष्ट दिख रही है। इसी कड़ी में बाबरी मजिस्द की तरफ से मुकदमा लड़ रहे वकील इकबाल अंसारी ने बड़ा बयान देकर मुद्दे को फिर से गर्म कर दिया। जी हां, इकबाल अंसारी ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसे सुनकर कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उनके इस बयान से एक बार फिर मुद्दे पर सियासत भी गरमाने के पूरे आसार दिख रहे हैं।

इकबाल अंसारी ने अयोध्या के बारे में बयान देते हुए कहा कि  दक्षिण की तरफ सरयू नदी है, जिसकी दूरी मात्र 100 से डेढ़ सौ मीटर है, ऐसे में मंदिर के गेट के सामने से रेलवे स्टेशन की दूरी कम से कम 200 मीटर की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अयोध्या में अगर लोग आएं और अयोध्या स्टेशन पर उतरें तो उनको राम मंदिर दिखाई दे और इसी को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। मतलब साफ है कि इकबाल अंसारी राम मंदिर बनवाने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक हैं और इसीलिए वे सुझाव भी देते हुए नज़र आ रहे हैं।

जल्द शुरु हो राम मंदिर का निर्माण- इकबाल अंसारी

राम मंदिर पर बात करते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि इसका निर्माण जल्द शुरु होना चाहिए, ताकि लोगों को अद्भुत राम मंदिर के दर्शन जल्द हो सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस काम में पीएम मोदी, सीएम योगी और राजनाथ सिंह को बटाना चाहिए, ताकि मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द हो। बताया जा रहा है कि मंदिर का निर्माण बहुत ही जल्द शुरु हो जाएगा, जिसके जनवरी में नींव पड़ने के आसार भी दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन महीने का समय दिया है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर इकबाल अंसारी ने दिया था ये बयान

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इकबाल अंसारी ने कहा था कि हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं और हमने पहले भी कहा था कि हमें अदालत पर पूरा भरोसा है और उसका सम्मान हमेशा करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि हमें विवाद को छोड़कर मुल्क की तरक्की के लिए आगे बढ़ना चाहिए, जिससे हमारा मुल्क आगे बढ़े। मतलब साफ है कि मुश्किल पक्ष की तरफ से इकबाल अंसारी ने अपनी बात उसी दिन रख थी और अब वे जल्दी ही राम मंदिर का निर्माण होते हुए देखना चाहते हैं।

क्या आया था राम मंदिर पर फैसला?

नंवबर में अयोध्या मसले को लेकर फैसला आया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि विवादित जमीन पर राम मंदिर बनेगा और मुस्लिम समुदाय को अयोध्या में योगी सरकार द्वारा 5 एकड़ जमीन दी जाए, जिसका उपयोग वे कर सके। इस फैसले के बाद देश में खुशी की लहर दौड़ी थी और हर किसी ने इसका स्वागत किया था।

Back to top button