Jokes

‘भंडारे में कहाँ बैठना चाहिए?’ चिंटू की सलाह सुन हंस-हंस के पेट दुखने लगेगा

जोक्स एक ऐसी चीज हैं जो हम सभी को बड़ा गुदगुदाते हैं. इन्हें पढ़ने से एक अलग ही लेवल की ख़ुशी मिलती हैं. ऐसा मन करता हैं कि इस जोक्स की दुनियां से हम बाहर ही ना निकले. एक तरह से ये नशा होता हैं. पर इसका कोई नुकसान नहीं हैं. बल्कि फायदा कई सारे हैं. इन जोक्स को पढ़ने से हमारा माइंड बिलकुल रिलैक्स हो जाते हैं. ये हमारे दुःख को भुलाने में मदद करता हैं. हम जीवन में हमेशा अच्छा सोचने लगते हैं. खुश रहते हैं. वैस भी कहते हैं लाफ्टर इस बेस्ट मेडिसिन. तो ये सभी तरह से हमारे लिए फायदेमंद ही हैं.

पत्नी – तुम्हारे इस नरक में तुम्हारी गुलामी करते-करते मैं तंग आ गई।
लगता है पिछले जन्म में मैंने बहुत बुरे कर्म किये होंगे।
पति – तो अब तो अच्छे कर लो।
मायके जाओ और मेरे घर को स्वर्ग बनाओ…!!!
फिर हुई पतिदेव की जोरदार कुटाई…

जेलर – सुना है तुम शायर हो? कुछ सुनाओ फिर…
कैदी – गम-ए-उल्फत में जो कट रही जिंदगी हमारी,
जिस दिन जमानत हुई जिंदगी खतम तुम्हारी…!!!

पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया।
पप्पू – बोलो बेबी, क्या मंगाऊं?
गर्लफ्रेंड – मेरे लिए तो पिज्जा मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस!
पप्पू – अरे एंबुलेंस क्यों?
गर्लफ्रेंड – पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है…!!!

एक बाबा औरतों पर ज्ञान दे रहे थे…
औरतों के पास यदि अलादीन का चिराग होता तो…
जिन्न या तो मेथी छांट रहा होता या फिर मटर छिल रहा होता…!!!

पत्नी – प्यार क्या है?
पति – इतनी ठंड में कोई आपकी गर्दन
पर ठंडे-ठंडे हाथ लगा दे
फिर भी आप उसे गालियां ना दो…
बस यही प्यार है…!!!

पप्पू – ‘जो डर गया, वो मर गया’ कहावत कैसे बनी?
गप्पू – मुझे नहीं पता। तू बता।
पप्पू – जापान में दो भाई रहते थे, एक का नाम ‘जो’ था और
दूसरे का नाम ‘वो’। एक रात ‘जो’ को बाथरूम में भूत दिखा।

‘जो’ डर गया और उसने ‘वो’ को आवाज लगाई।
‘वो’ दौड़ते हुए बाथरूम में आया और
भूत को देखते ही उसका हार्ट फेल हो गया और
‘वो’ मर गया। बस तभी से ये कहावत बन गई कि ‘जो डर गया, वो मर गया’!!!

बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ..!!
बाप – थैंक गॉड… मेरे पैसे और समय दोनों बच गए..!
बेटी – पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रख के गई है…!!!
पिता बेहोश…

जज – आपको अपनी सफाई में क्या कहना है?
महिला – अब मैं क्या बोलूं। मेरे यहां तो सफाई नौकरानी करती है,
तो इस बारे में तो वही ज्यादा अच्छी तरह बता सकती है…!!!

गर्लफ्रेंड (अपने अंधे ब्वॉयफ्रेंड से) – काश तुम देख सकते कि
मैं कितनी खूबसूरत हूं।
अंधा प्रेमी – रहने दे! इतनी खूबसूरत होती तो क्या आंख वाले तुझे
मेरे लिए छोड़ देते। अंधा हूं, पागल नहीं…!!!

टीचर: बिजली कहां से आती है?
बंटी: सर, मामाजी के यहां से।
टीचर: वो कैसे?
बंटी: जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,
सालों ने फिर बिजली काट दी।

उम्मीद हैं कि आपको ये जोक्स पसंद आए होंगे. अब इन्हें फटाफट शेयर भी कर दे. इस तरह वे लोग भी इन्हें पढ़ हंस लेंगे. वैसे भी किसी ने कहा हैं कि दूसरों को हंसाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता हैं. इस तरह आप भी थोड़ी बहुत दुआएं कमा लेंगे.

Back to top button