Bollywood

एक्सीडेंट पर सपना चौधरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझे नहीं पता कि…’

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। सपना चौधरी अक्सर अपने डांस की वजह से चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार एक्सीडेंट की वजह से सुर्खियों में हैं। जी हां, बीते दिनों खबर आई कि सपना चौधरी का एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद उनके फैंस निराश हो गए, लेकिन अब इस मामले में सपना चौधरी ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने फैंस के हर सवाल का जवाब भी दिया।

बीते कई सालों से सपना चौधरी लगातार ऊंचाइयों को छू रही हैं, जिसकी वजह से उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त हो गई है। अब सपना चौधरी सिर्फ स्टेज डांसर ही नहीं रही, बल्कि अब वे करोड़ों युवाओं की धड़कन बन चुकी हैं, ऐसे में उनसे जुड़ी हर खबर के लिए युवा हमेशा तत्पर रहते हैं, ताकि कोई भी खबर छूट न सके। बता दें कि सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए करोड़ों लोग बेताब रहते हैं, ऐसे में उनसे जुड़ी जब कोई दुखद खबर होती है, तो लोग निराश हो जाते हैं।

सपना चौधरी ने बताई एक्सीडेंट की सच्चाई


बीते दिनों से एक्सीडेंट की खबर को लेकर वायरल हो रही सपना चौधरी ने पहली दफा इस मसले पर खुलकर बात की। सपना चौधरी ने बताया कि उस दिन पुलिस उनके घर पर बीस मिनट तक रही और उनसे पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने सारे सवाल के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को उन्होंने सारी बात बताई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। मतलब साफ है कि सपना चौधरी का एक्सीडेंट नहीं हुआ था, बल्कि उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था।

मैं नहीं थी गाड़ी में- सपना चौधरी


हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने बताया कि मैं गाड़ी लेकर शूटिंग पर गई थी, लेकिन उसके बाद मेरी गाड़ी मेरे दोस्त लेकर गए थे, जिसके बाद उस गाड़ी के साथ क्या हुआ मुझे अभी पता चल रहा है, लेकिन मैंने जांच में सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनसे पहला सवाल यही पूछा कि उनकी गाड़ी रात को वहां कैसे पहुंची, जिसके बारे में उन्होंने सब क्लियर बता दिया और फिर मामला शांत हो गया। बता दें कि ये खबर सुनकर सपना चौधरी के फैंस बहुत ही ज्यादा निराश हो गए थे, जिसके बाद अब जाकर उन्हें खुशी मिली।

करोड़ों दिल की धड़कन हैं सपना चौधरी


बताते चलें कि सपना चौधरी करोड़ों दिलों पर राज करती हैं, जिसकी वजह से उनसे जुड़ी हर खबर उनके फैंस के लिए मायने रखती हैं। इतना ही नहीं, सपना चौधरी ने बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई, जिसके बाद उनका कद दिन ब दिन ऊंचा होता रहा और फिर वे करोड़ों दिल की धड़कन बन गई। बता दें कि सपना चौधरी जब स्टेज डांस करती हैं, तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ आती है और उनके वीडियो को खूब पसंद किए जाते हैं।

Back to top button