Jokes

मजेदार चुटकुले: यमराज (औरत से)- चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं, औरत- बस दो मिनट दे दो..

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

अपराधी- जज साहब मैं शराब पिया हुआ नहीं

था बल्कि पी रहा था

जज- तो ऐसा करते हैं तुम्हारी सजा एक महीने

से घटाकर 30 दिन कर देते हैं

बंता- परांठे और साथ लस्सी पी के एकदम नशा चढ़ गया

और मस्त नींद आई

संता- चुपकर, अब तू हाइवे से पंजाबी ढाबे भी 500 मीटर

दूर करवाएगा क्या।

 

पुलिस दरवाजा खटखटाते हैं..

संता- कौन दरवाजा खटखटा रहा है

पुलिस- हम पुलिस हैं, दरवाजा खोलो

संता- क्यूं खोलू

पुलिस– कुछ बात करनी हैं

 

संता- तुम लोग कितने हो…?

पुलिस- हम 3 हैं…!!

संता- तो आपस में बात कर लो,

मेरे पास टाइम नहीं है।

 

बीवी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी,

तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद

कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे

संता- तो?

 

बीवी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते?

संता- क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना

सीख गयी हो

 

संता- यार तेरी लाइफ में कोई लड़की क्यूं

नहीं आती?

बंता (शायराना अंदाज में)- जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई,

 

खुशी ना जानें कहां दफन हो गई, बहुत लिखी खुदा ने लोगों

की तकदीर में मोहब्बत, जब हमारी बारी आई तो स्याही

खत्म हो गई

 

पत्नी- तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है..

मैं घंटों से बोले जा रही हूं और तुम हो

कि उबासी ले रहे हो.

 

पति- मैं उबासी नहीं ले रहा,

बोलने की कोशिश कर रहा हूं,

लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही…!

पप्पू- यार, लड़कियों का ही अच्छा है..

शादी से पहले पापा की परी होती हैं और

शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं

 

गप्पू- और लड़के?

पप्पू- लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते

हैं और शादी के बाद बीवी से

 

पत्नी- अगर मेरी शादी किसी राक्षस से हो जाती तो भी

इतना दुखी न होती, जितनी तुम्हारे साथ हूं
.
.

.
पति- पगली! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है…!!!

फिर पतिदेव की हुई जोरदार कुटाई….

 

2000 का नोट और एक्स-रे की रिपोर्ट,

बन्दा भले ही उसके विषय में कुछ भी ना जानता हो,

पर हाथ में आते ही, ऊंचा करके देखता जरूर है.

पहला दोस्त- ओये सुन! सेकंड इयर का रिजल्ट आ गया क्या?

दूसरा दोस्त- हां, आ गया और अब तमीज से बात कर…

पहला दोस्त- क्यों?

दूसरा दोस्त- क्योंकि अब मैं तेरा सीनियर हूं…!!

 

पप्पू- बेटा दो बिस्तर क्यों लगाए?

बेटा- घर पर दो मेहमान आने वाले हैं…

पप्पू- कौन-कौन?

 

बेटा- मम्मी के भाई और मेरे मामा…

पप्पू- फिर एक और लगा,

मेरा साला भी आ रहा है…!!

यमराज (औरत से)- चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं.

औरत- बस दो मिनट दे दो

यमराज- दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी…?

 

औरत- फेसबुक पर स्टेटस डालना है,

‘Traveling to yamlok’!

यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश…!!!

पढ़ें- मजेदार जोक्स: पति ताना मारते हुए पत्नी से कहता है, पति- सेल्फ कंट्रोल करना तो कोई तुमसे सीखे

दोस्तों, उम्मीद करते हैं इन मजेदार जोक्स ने आपको हंसाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button