स्टूडेंट ने बनाया गंदा पानी साफ़ करने वाला ढक्कन, बोतल में लगाने पर ऐसे बाहर निकलेगा शुद्ध जल
शरीर में पानी की सही मात्रा का होना बेहद जरूरी हैं. एक बार इंसान को कुछ देर खाना नहीं मिले तो चल जाता हैं लेकिन पानी का होना जरूरी होता हैं. हालाँकि आज के जमाने में शुद्ध पानी मिलना भी एक बड़ा मुश्किल होता हैं. खासकर कि तब जब आप घर से बाहर ट्रेवल कर रहे हो. रास्ते में मिलने वाला पानी कितना शुद्ध होगा इसकी कोई ग्यारंटी नहीं होती हैं. मजबूरन में हमें पैसे देकर मिनरल वाटर की बोतल खरीदनी पड़ती हैं. पर कई बार दूकानदार डुप्लीकेट मिनरल वाटर की बोतल भी बेचते हैं. फिर उस बोतल में पानी कितना पुराना या शुद्ध हैं इसका भी अंदाज़ा नहीं होता हैं. शरीर में अधिकतर बीमारियाँ भी अशुद्ध पानी पिने की वजह से होती हैं. ऐसे में आपकी इस समस्यां का समाधान एक इंजीनियर स्टूडेंट ने ढूंढ निकाला हैं.
हम सभी के घरों में तो वाटर फ़िल्टर लगे होते हैं लेकिन जब हम ट्रेवल करते हैं तो ये फ़िल्टर पास में उपलब्ध नहीं होता हैं. ऐसे में निरंजन कारागी (Niranjan Karagi) नाम के एक शख्स ने NirNal नाम का एक पोर्टेबल वाटर फ़िल्टर बनाया हैं. इस फ़िल्टर की ख़ास बात ये हैं कि इसे आप किसी भी नार्मल प्लास्टिक की बोतल में फिट कर सकते हैं. इस वाटर फ़िल्टर का आकार बोतल के एक ढक्कन जैसा हैं. इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान हैं.
कैसे करता हैं काम
सबसे पहले आप एक प्लास्टिक की बोतल में कोई भी पानी भर दे. अब इस बोतल के ढक्कन लगाने वाली जगह पर NirNal पोर्टेबल वाटर फ़िल्टर लगा दे. इसके बाद बोतल को दबाए जिससे कि ढक्कन रूपी वाटर फ़िल्टर से शुद्ध पानी बाहर निकलेगा. ये फ़िल्टर ना सिर्फ क्लोरीन घटा सकता हैं बल्कि पानी से 99.9 प्रतिसत बैक्टीरिया भी मारकर बाहर निकाल सकता हैं.
इस डिवाइस को बेलगौम के रहने वाले इंजिनियर स्टूडेंट निरंजन करागी ने बनाया हैं. उसे ये आईडिया तब आया जब निरंजन फूटबॉल खेल रहा था और वहां उसने कुछ बच्चों को नल से अशुद्ध पानी पीते हुए देखा. इसके बाद निरंजन ने इस तरह के पोर्टेबल वाटर फ़िल्टर को बनाने का काम स्टार्ट कर दिया. पिछले कई सालो में निरंजन ने इस टेक्नोलॉजी कोऔर भी ज्यादा विकसित कर लिया हैं. अब उनका ये लेटेस्ट डिवाइस 99 प्रतिशत कीटाणु हटाकर करीब 300 लीटर पानी शुद्ध कर सकता हैं.
क्या हैं कीमत
इस वाटर फ़िल्टर की सबसे ख़ास बात इसकी कीमत हैं. ऑनलाइन ये पोर्टेबल NirNal वाटर फ़िल्टर 297 रुपए में मिल रहा हैं जिसमे आपको इसके 3 पैकेट मिलते हैं. अर्थात एक डिवाइस की कीमत 99 रुपए हुई. एक बार इस फ़िल्टर को खोलकर इस्तेमाल करना शुरू कर दे तो इसे आपको 60 दिनों तक उपयोग में लाना होगा. 60 दिनों में आप इससे अधिकतम 300 लीटर पानी फ़िल्टर कर सकते हैं. इसके बाद आप दुसरे डिवाइस का इस्तेमाल करे.
इस तरह का पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर सच में बड़े कम की चीज हैं. जब भी आप कहीं बाहर घुमने जाए तो इसे अपने साथ ले जा सकते हैं. इस तरह जगह जगह का गंदा पानी पिने से आप बीमार नहीं पड़ेंगे. फिर इसकी कीमत भी बहुत कम हैं और इसे किसी भी वाटर बोतल में लगाकर इस्तेमाल भी किया जा सकता हैं.