इस उम्र में जवान लड़के से प्यार कर बैठीं ‘हेमा मालिनी’, आखिर क्या है पूरा माजरा? देखिए वीडियो
शोले जैसी यादगार और ऐतिहासिक फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी की आने वाली फिल्म “शिमला मिर्ची” का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि “शोले” “शान” “सागर” जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके रमेश सिप्पी 25 सालों के बाद दोबारा कोई फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में हेमा मालिनी दोबारा अपने बसंती वाले अंदाज में नजर आ रही हैं. हेमा मालिनी की उम्र 71 साल हो चुकी है. हेमा मालिनी अपनी आने वाली फिल्म “शिमला मिर्च” में राजकुमार राव से प्यार करती नजर आ रही है. सबसे मजेदार बात यह है कि इस फिल्म में हेमा की बेटी की भूमिका निभा रही रकुल प्रीत सिंह को भी उसी लड़के से प्यार हो जाता है.
“शिमला मिर्च” फिल्म का 2:30 मिनट ट्रेलर लोगों को मनोरंजन करने में सफल रहा है. जिसका कारण राजकुमार राव रकुल प्रीत सिंह से अधिक हेमा मालिनी को माना जा रहा है. इस फिल्म में कई सालों के बाद हेमा मालिनी शोले की बसंती के अंदाज में वापस आयी हैं. अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो “शिमला मिर्च” फिल्म की कहानी एक सिंगल मदर की है. जिसकी भूमिका हेमा मालिनी अदा कर रही हैं. हेमा मालिनी अपने अकेलेपन की वजह से बहुत दुखी रहती हैं. मां के अकेलेपन को देखकर उनकी बेटी उसे खुश रहने के लिए कहती है. तभी अचानक हेमा मालिनी को 1 प्रेमपत्र मिलता है जो उनकी बेटी के लिए था, पर उस लव लेटर पर कोई नाम ना होने की वजह से हेमा मालिनी यह समझ लेते हैं उनके लिए है.
इसके बाद शुरू होती है राजकुमार राव और हेमा मालिनी की लव स्टोरी…. लव ट्रायंगल में बात यहां तक पहुंच जाती है कि जब राजकुमार राव का परिवार हेमा मालिनी के घर पर शादी का प्रस्ताव लेकर आता है तो हेमा मालिनी पूरी तरह से तैयार होकर बैठ जाती है और बहुत ही शरमाते हुए अपनी शादी की बात करती हैं. मां की इन बातों को देखकर उनकी बेटी की भूमिका निभा रही रकुल प्रीत सिंह बहुत परेशान हो जाती हैं और इस परिस्थिति से बाहर निकलने का रास्ता सोचती हैं.
वह इस परिस्थिति से बाहर निकल पाती है कि नहीं यह जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना पड़ेगा. रमेश सिप्पी ने अभी तक बहुत ही अच्छी और शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है. आखरी बार रमेश सिप्पी ने साल 1995 में रिलीज हुई “जमाना दीवाना” फिल्म का निर्देशन किया था. इतने सालों के बाद रमेश सिप्पी 3 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली फिल्म “शिमला मिर्च” का निर्देशन कर रहे हैं. सबसे मजेदार बात यह है कि इस फिल्म में “शोले” की मुख्य कलाकार बसंती यानी हेमा मालिनी है और इतने साल बीतने के बाद वह दोबारा बसंती वाले अंदाज में दिखाई दे रही हैं. इस फिल्म की टक्कर 3 जनवरी को ही रिलीज होने वाली कॉमेडी फिल्म “सब कुशल मंगल” से होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय खन्ना और जीवा किशन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.