Jokes

Jokes: संता- शादी के कार्ड में वर-वधु के नाम के आगे लिखे चि. और सौ. का क्या मतलब होता है? 

किसी ने सच ही कहा है कि ‘laughter is the best medicine’. जोक्स का असर किसी दवा से कम नहीं होता. जो लोग परेशान या फिर बीमार होते हैं उन लोगों के लिए जोक्स किसी मेडिसिन जैसा काम करता है. यह उनके लिए एक स्ट्रेस बर्स्टर की तरह काम करता है. कुछ लोग तो इन जोक्स में अपने करीबी या फ्रेंड्स को टैग कर देते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही पति-पत्नी, जज-चोर, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड आदि के जोक्स पढ़ाने जा रहे हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में हैं. इन जोक्स को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से लाइक और शेयर किया जा रहा है. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सिलसिला.

एक लड़का अचानक लड़की देखकर शायर बन गया…

‘लफ्ज तेरे, गीत मेरे,

गजल कोई सुना डालूं क्या?’

 

लड़की बोली-

‘हाथ मेरे, गाल तेरे,

कान के नीचे बजा डालूं क्या?’

दो लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी.

पहली लड़की – आज के बाद किसी भी लड़के पर विश्वास नहीं करुंगी

सब झूठे, धोखेबाज और कमीने होते हैं.

दूसरी लड़की – क्यों क्या हुआ? तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ कहा क्या?

 

पहली लड़की – नाम मत लो उस झूठे-धोखेबाज का,

मैं तो आज के बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी!

दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा – क्यों, ऐसा क्या हो गया?

 

क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है?

पहली लड़की – अरे नहीं, उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख

लिया, जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर

से बाहर जा रहा है…!!!

अगर आप बेगम को उठा-उठा के पटकना चाहते हैं…
.
.
तो…

.
.
ताश खेले… दूसरा कोई चारा नहीं है…!!!

 

पति और पत्नी में जबरदस्त लड़ाई छिड़ी.

इतनी भंयकर कि पति ने मरने की धमकी दे डाली

और स्टूल पर चढ़कर फंदा पंखे में डालने की कोशिश करने लगा.

पत्नी (एकदम रिलैक्स होकर) – हो गया क्या जो करना चाह रहो हो,

जरा जल्दी करो, देर मत लगाओ, मुझे स्टूल की जरूरत है…!!

 

शेरों-शायरी के शौकीन एक प्रेमी की दुखभरी दास्तां…

हसरत ए दीदार के लिए

उनकी गली में मोबाइल की दुकान खोली…

मत पूछो अब हालात-ए-बेबसी ए गालिब,

रोज एक नया शख्स उनके नंबर पर रिचार्ज करवाने आता है…!!!

पुलिस वाले दरवाजा खटखटाते हैं…

महिला – कौन?

पुलिस – जी हम पुलिस हैं, आपके पति का एक्सीडेंट हो गया है,

 

उनके ऊपर से गाड़ी गुजर गई है, वो एकदम पापड़ बन गए है!

महिला – तो दरवाजा खोलने की क्या जरुरत है,

नीचे से ही सरका दो…!!!

 

पप्पू परेशान सा बैठा हुआ था…

तभी गप्पू ने पूछा – क्या हुआ भाई?

पप्पू – यार पता नहीं वो कौन से लोग हैं,

जिनके सपनों में राजकुमारी या हसीनाएं आती हैं…

 

मेरे सपनों में तो मैं कभी मर जाता हूं,

कभी गहरी खाई में गिर जाता हूं,

कभी मुझे भूत उठा के ले जाते हैं…!!!

संता – शादी के कार्ड में वर-वधु के नाम के आगे लिखे

चि. और सौ. का क्या मतलब होता है?

बंता – पता नहीं, तू ही बता दे

 

संता – इसका मतलब होता है कि शादी के बाद

जब पत्नी उसे ‘सौ’ सुनाएगी, तब पति ‘चि’ भी नहीं करेगा…!!!

पढ़ें- जोक्स: पत्नी- हमारा पड़ोसी रोज अपनी बीवी को किस करके ऑफिस जाता है लेकिन आप कभी नहीं करते…क्यों?

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button