पाकिस्तान में एक बार फिर हिंदू लड़की की जबरन धर्म बदलकर कराई शादी
भारत में चल रहे विरोध प्रदर्शन में लोगों का नुकसान हो रहा है लेकिन लोग ये नहीं देख रहे कि सरकार ने इस बिल को किस वजह से संसद में उठाया है। पाकिस्तान में हिंदुओं का जो हाल है उसे सुनने के बाद आप भी इस बिल का समर्थन करेंगे। वहां हिंदू धर्म के लोगों को आज भी प्रताड़ित किया जाता है और इतने सख्त कानून बनने के बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आया और एक बार फिर हिंदू लड़की की जबरन धर्म बदलकर कराई शादी, इस तरह सामने आई सच्चाई।
एक बार फिर हिंदू लड़की की जबरन धर्म बदलकर कराई शादी
“Mahik Keswani”, daughter of Amer Lal is abducted on Friday (13th Dec.) from defence Karachi , Pakistan.
Still nobody has contact with her family for ransom or about her conversion and marriage.@sankrant @Sanjay_Dixit @TarekFatah @ShefVaidya @AartiTikoo @AsYouNotWish pic.twitter.com/eOicniekIV
— Anita Chauhan (@anita_chauhan80) December 18, 2019
कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (DHA) इलाके में 13 दिसंबर को एक 22 साल की लड़की लापता हो गयी थी। लड़की का नाम महक केसरवानी है और आशंका जताई जा रही है कि उसका अपहरण हुआ है। सोशल मीडिया पर महक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐसी आशंकाओं पर पुख्ता जानकारी मिलती है। इस वीडियो में महक कहती हैं कि उसने इस्लाम धर्म अपनाकर एक मुस्लिम लड़के से शादी कर ली है। महक ने अपना नया नाम महक फातिमा बताया। वीडियो में अपने कथित पति के साथ महक नजर आ रही हैं और उन्होंने कहा, ‘मैं, महक फातिमा, अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल कर लिया है और अपने क्लासमेट मोहम्मद अशर के साथ शादी भी कर ली है। मैं स्कूल के समय से ही इस्लाम से प्रभावित रही हूं, समय के साथ मेरी इस्लाम में दिलचस्पी बढ़ती गई और मैंने इस्लाम सीखना भी शुरु कर दिया है। ये मेरे घरवालों को पसंद नहीं था और उन्होंने मुझे पढ़ने से भी मना कर दिया था।’
महक अपने वीडियो में ऐसा भी कह रही हैं कि उससे माता-पिता उसे भारत ले गए और वहीं शादी कराना चाहते थे। उसके माता-पिता नहीं चाहते थे कि वो पाकिस्तान में रहे या मुस्लिम लड़कों से बात भी करे। महक के मुताबिक, उसने अपने माता-पिता को मना कर दिया था कि भारत में नहीं रहना चाहती है तो वो पाकिस्तान उसे वापस ले आए। वीडियो में महक को ऐसा कहते सुना जा सकता है कि पाकिस्तान वापस आने पर हिंदू समुदाय ने मुझपर झूठे आरोप लगाए और इसके साथ ही मेरे संबंधी के बारे में भी जूठी कहानियां बना रहे हैं। महक ने इस बारे में आगे बताया, ‘मेरे घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई, मेरे घरवालों ने मुझे लंदन भेजने की कोशिश भी की लेकिन मेरा वीज़ा रद्द हो गया। लगातार लगने वाले आरोपों से मैं तंग आ गई और फिर मैंने घर छोड़ने का फैसला लिया। मैंने दरगाह बरचुंडी शरीफ पर इस्लाम कबूल कर लिया।’
महक ने आगे बताया कि उसके घरवाले उसे वापस लेने की कोशिश में हैं और उन्होंने महक का पासपोर्ट भी भारतीय उच्चायोग में जमा कर दिया है। इससे उन्हें जल्दी भारत वापस भेजा जा सके। पाकिस्तान में पहले भी हिंदू लड़कियों के साथ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं और उनके वीडियो बयान समाने आए। बहुत से केस में संभव हगो सकता है कि लड़की को बहुत दबाव देकर उससे ये बयान दिलवाया गया हो। वीडियो बयान को उर्दू और सिंधी में रिकॉर्ड किया गया और इस मामले में अहम है कि महक के घर के भागने के बाद अशर और वो सीधे सिंध प्रांत घोटकी जिले के दरगाह पहुंच गए। उस दरगाह का संचालन मियां मिट्ठू करते हैं और उनके नाम पाकिस्तान में कई हिंदुओं को जबरदस्ती मुस्लिम बनाने में महारत हासिल है। मियां मिट्ठू के भतीजे मियां जावेद ने ही महक को पहले इस्लाम कबूल कराया और फिर अशर के साथ महक का निकाह करवाया।