फेसबुक पर उद्धव की आलोचना करने वाले व्यक्ति का शिवसैनिकों ने फोड़ा सर और किया गंजा
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित रूप से “आपत्तिजनक” सोशल मीडिया पोस्ट करने के आरोप में वाडाला के एक निवासी को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को न सिर्फ पिटाई की थी बल्कि उन के बाल भी बुरी तरह से मुंडवा दिए थे और उन्हें गंजा कर दिया
पीड़ित हीरामई तिवारी ने कहा, “19 दिसंबर को मैंने पोस्ट किया था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की जलियांवाला बाग के साथ जामिया मिलिया घटना की तुलना गलत है। इसके बाद 25-30 लोगों ने मेरी पिटाई की और मेरा सिर फोड़ दिया।”
देखें वीडियो-
Kya ye sach hai Aurangzeb Sena beats a common man for SM post against Uddhav.pic.twitter.com/DHVEIhSV7J
— बत्तमीज़ लड़की ? (@haan_hu_battmiz) December 23, 2019
उन्होंने कहा, “मैं पुलिस स्टेशन गया। पुलिस अधिकारियों ने एक रिपोर्ट तैयार की कि मेरी पिटाई की गई। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने एक नया पत्र टाइप किया और मुझसे समझौता करने के लिए कहा … मैं मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं।”
ठाकरे ने 17 दिसंबर को दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में पुलिस कार्रवाई की तुलना जलियांवाला बाग हत्याकांड से की थी।
उद्धव ठाकरे ने कहा, “जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में जो हुआ वह जलियांवाला बाग जैसा है। छात्र एक ‘युवा बम’ की तरह हैं। इसलिए हम केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि वे छात्रों के साथ ऐसा नहीं करें।”
ठाकरे यह भूल गए थे की जिन्हे वो पीड़ित कह रहे हैं उन्होंने पुलिस के साथ कैसी बर्बरता की है और किस तरह से इन कथाकथित छात्रों ने बसों में आग लगाई है और पुलिस पर पत्थर फ़ेंक कर उन्हें घायल किया है
इस महीने के शुरू में मुस्लिम बाहुल्य विश्वविद्यालयों में शुरू किये गए नए नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद ठाकरे के बयान आया, लेकिन ठाकरे का यह बयान एक तरफा ही लगता है, और पुलिस का द्वारा की गयी कार्रवाई को जलियांवाला बाग से तुलना करना एक बहुत ही निम्न स्तर के सोच को दर्शाता है
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया में शिवसेना को इस तरह से ट्रोल किया गया , देखें
— Povertyless Bharat (@PovertylessB) December 23, 2019
गुंडे,आतंकी,देशतगर्द,इंसानियत के दुश्मन ये घटिया लोग।पुलिस ने कोई कार्यवाही की या
आज़ाद घूम रहे है ये आतंकी गुंडे ऐसा कृत्य करके?— Samar ???????????????????? (@SKayJee) December 23, 2019
We had never expected such things from expert@ShivSena Aurangzeb Sena pic.twitter.com/Hg6YhuCtIv
— anshika kumari (@anshikaaishu) December 23, 2019
First we was called shivsena now we calling Aurangzeb Sena
They misused the vote of maharashtra people @OfficeofUT pic.twitter.com/XnPC69H2T8— प्रज्जवल #कट्टर_हिन्दू ?? #TPN (@Prajjval_) December 23, 2019