यूपी पुलिस को युवती ने फोनकर पुलिस से मांगी मदद, कहा, रात बहुत हो चुकी है , डर लग रहा है, फिर……..
हाल ही में एक युवती ने फोन कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई और युवती का फोन आने के महज 10 मिनट के अंदर ही पुलिस मदद के लिए पहुंच गई। ये वाकया उत्तर प्रदेश राज्य का है। बताया जा रहा है कि एक युवती ने रात के समय उत्तर प्रदेश पुलिस को फोन कर बताया कि वो एक सुनसान सड़क पर है और घर जाने के लिए उसे कोई भी साधन नहीं मिल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने युवती को वहां पर ही रुकने को कहा और कुछ देर बाद महिला पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर युवती की मदद की और उसे सही सलामत घर तक छोड़ा दिया। यूपी पुलिस ने जिस तरह से इस युवती की मदद की उसकी वजह से लोगों का विश्वास पुलिस पर और बढ़ गया है और हर कोई यूपी पुलिस की तारीफ कर रहा है।
क्या है पूरा घटनाक्रम
ये घटना महाराजगंज की बताई जा रही है। दरअसल हिमांशी सिंह किसी काम से महाराजगंज पुलिस थाने के दिलासीगंज इलाके में आई थी। वहीं काम की वजह से रात हो गई थी और अंबेडकरनगर जाने वाली आखिर बस हिमांशी से छूट गई थी। रात होने के कारण हिमांशी को घर जाने के लिए कोई और साधन नहीं मिला। जिसके कारण हिमांशी सिंह काफी डर गई थी। हालांकि हिमांशी सिंह ने समझ से काम लेते हुए रात के करीब 10:30 बजे 112 नंबर पर फोन किया और पुलिस से मदद मांगी। फोन कर हिमांशी सिंह ने पुलिस को बताया कि वो दिलासीगंज इलाके की एक सुनसान सड़क पर अकेली है और उसे घर जाने के लिए कोई भी साधन नहीं मिल रहा है। हिमांशी का फोन आने के तुरंत बाद यूपी पुलिस ने महिला पीआरवी को मौके पर भेजकर हिमांशी की मदद की।
पुलिस ने एक बाइक चालक से हिमांशी की मदद करने को कहा जिसके बाद ये बाइक चालक अपनी बाइक पर हिमांशी को बैठकर उसके घर तक छोड़ आया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी भी बाइक को स्कोर्ट करते हुए हिमांशी के घर पहुंच गई और हिमांशी को सही सलामत उसके घर तक छोड़ दिया। यूपी पुलिस की और से की गई इस मदद के लिए हिमांशी सिंह के परिवार वालों ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया।
इतना ही नहीं जिस तरह से यूपी पुलिस ने हिमांशी की मदद की है उसके लिए सोशल मीडिया पर भी यूपी पुलिस की काफी तारीफ की जा रही है। पुलिस के अनुसार इस जिले में यूपी- 112 की और से किसी महिला की इस तरह से मदद करने का ये पहला मामला है।
#112inNews pic.twitter.com/ZqCRGxBTKZ
— Call 112 (@112UttarPradesh) December 24, 2019
#ayodhyapolice #UPPCares
सर साधन नंही है, काफी देर से इंतेजार कर रही हूँ…..डर लग रहा है।इस सूचना पर 112 ने की त्वरित कार्यवाही, युवती को पहुँचाया घऱ तक
लोगो ने सराहा, परिजनो ने कहा धन्यवादरात्रि के समय यूपी 112 सेवा कर रही है मदद@dgpup @Uppolice @IpsAshish @adgzonelucknow pic.twitter.com/NAXgiiYnzY
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) December 23, 2019