‘शाहरुख़ मेरी चाट रहा है’ से लेकर ‘डायरेक्टर बोलेगा तो गाय भैंस के साथ”. तक जाने सितारों के बयान
जुबान पर काबू रखना बहुत बड़ी बात होती हैं. हालाँकि कई बार आप भावनाओं में इतना बह जाते हैं कि कुछ भी उल्टा सीधा बोल देते हैं. ऐसा ही कुछ इन बॉलीवुड सितारों के साथ भी हुआ. इनके अजीब बयान एक समय में मीडिया की सुर्खियाँ और विवादों की जड़ रहे थे.
शाहरुख़ खान – मुझे पोर्न स्टार बनना हैं
बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान एक दफा इंटरव्यू में बोले थे कि मुझे हमेशा पोर्न स्टार बनने की इच्छा थी. मैं एक मेहनती और सकारात्मकता से भरा हुआ पोर्न स्टार बनने का प्रयास करूँगा. अमेरिका में सबसे बड़ा पोर्न सितारा बन झंडे गाडूंगा. किंग खान ने ये बातें मजाक में कही थी पर ये मीडिया की ख़बरों का हिस्सा बन गई थी.
आमिर खान – शाहरुख मेरे पैर चाटता हैं
एक जमाना था जब शाहरुख़ और आमिर की लड़ाई चला करती थी. ऐसे में आमिर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था कि ‘शाहरुख मेरे पैर चाट रहा हैं. मैं उसे बिस्किट खिला रहा हूँ. अब इससे अच्छा और क्या चाहिए. वैसे आप कमेंट करे उस से पहले बता दूं कि शाहरुख़ मेरे कुत्ते का नाम हैं.’ आमिर की इस पोस्ट की काफी आलोचना हुई थी. शाहरुख़ ने भी कहा था कि आमिर ने आज अपने दो फैंस खो दिए. मेरे बच्चे उनके अभिनय को बड़ा पसंद किया करते थे.
सलमान खान – अरे कोई कुत्ता भी देखना नहीं गया इस फिल्म को
सलमान खान ने अपनी एक्स ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘गुजारिश’ को लेकर बड़ा ही विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘अरे कोई कुत्ता भी देखना नहीं गया इस फिल्म को.’
शाहिद कपूर – डायरेक्टर बोलेगा तो गाय भैंस के साथ भी काम करूँगा
शाहिद कपूर और करीना कपूर का ब्रेकअप काफी फेमस हैं. ये दोनों अलग हुए तो इनके रिश्ते भी काफी खट्टे हो गए थे. एक बार किसी ने इंटरव्यू में शाहिद से पूछा कि क्या वो कभी करीना के साथ काम करेंगे तो शादी ने बोला था ‘एक एक्टर होने के नातें यदि डायरेक्टर मुझे गाय भैंस के साथ अभिनय करने को कहेगा तो मैं वो भी करूंगा.’
दीपिका पादुकोण – रणबीर को कॉन्डम तोहफे में दूंगी
दीपिका और रणबीर कपल हुआ करते थे. ब्रेकअप के बाद जब दीपिका कॉफ़ी विथ करण शो में गई तो वहां बोला था कि ‘मैं अपने एक्स रणबीर कपूर को तोहफें में कॉन्डम देना चाहूंगी क्योंकि वो इसका कुछ ज्यादा ही उपयोग करते हैं.’
कंगना रानौत – आप मेरी बायोपिक में फिल्म माफिया होंगे
नेपोटिज्म को लेकर जब कॉफ़ी विथ करण में कंगना का करण से आमना सामना हुआ था तो उन्होंने बोला था ‘यदि मेरी लाइफ पर कोई फिल्म बनी तो उसमे आपको (करण को) रूढ़िवादी बॉलिवुड को बढ़ावा देने वाली उस घमंडी शख्स के रूप में दिखाउंगी जो इंडस्ट्री के बाहर से आने वाले लोगो से नफरत करता हैं. हमेशा नेपोटिज्म का झंडा लहराता हैं और एक फिल्म माफिया हैं.’
आशुतोष गोवारिकर – प्रियंका को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड कैसे मिला
जोधा अकबर जैसी फिल्म डायरेक्ट करने वाले आशुतोष गोवारिकर ने एक अवार्ड फंक्शन में कहा था कि “सॉरी प्रियंका लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि ऐश्वर्या की जगह तुम्हे बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड कैसे मिला’
सोनम कपूर – कटरीना कैफ बेशर्म है
सोनम विवादित बयानों के लिए मशहूर हैं. मसलन एक बार ऐश्वर्या को आंटी बोल दिया था. वहीं दूसरी बार एक इंटरव्यू में कटरीना को बेशर्म कहा. उनका बयान था कि मैं फूलों का गुलदस्ता कटरीना को देना चाहूंगी क्योंकि कुछ काम करने के लिए एक अलग ही स्तर का कमिटमेंट और बेशर्मी की आवश्यकता होती हैं. जब आपको खुद पर अधिक यकीन और स्टारडम या टेलेंट पर ज्यादा विश्वास होता हैं तो ये होता हैं. ऐसी फिल्मे करने हेतु मुझे यह सिख लेना पड़ेगी.’