जानिए हॉलीवुड में क्या होता है हमारे बॉलीवुड सितारों के साथ, जान कर नहीं होगा यकीन
बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे हॉलीवुड की तरफ अपने कदम बढ़ा चुके हैं, पर क्या आपको पता है कि हमारे बॉलीवुड सितारों के साथ हॉलीवुड में क्या होता है. जिस समय इरफान खान की हॉलीवुड फिल्म “द अमेजिंग स्पाइडरमैन” रिलीज होने वाली थी उस वक्त उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि “मैंने फिल्म की टीम से कहा कि मुझे फिल्म में ऐसी भूमिका चाहिए जिसके चेहरे पर कोई मुखौटा ना हो और उसका चेहरा साफ नजर आए” फिर उन्होंने फिल्म में अपने डॉ रस के कैरेक्टर के बारे में काफी कुछ बताया था. जिससे यह पता चल रहा था कि उनकी हॉलीवुड फिल्म में उनका अच्छा खासा भूमिका हो सकती है, पर जब उनकी फिल्म रिलीज हुई तो इरफान फिल्म में सिर्फ 2 से 3 मिनट ही नजर आए. शायद फिल्म की एडिटिंग करते वक्त इरफान खान का रोल काट दिया गया हो. जिसके बारे में इरफान को कोई भी जानकारी ना हो, पर इरफ़ान खान की फिल्म “जुरासिक वर्ल्ड” और “लाइफ ऑफ पाई” जैसी फिल्मों ने इस कमी को पूरा कर दिया.
इरफान खान तब से हॉलीवुड में काम कर रहे हैं और बहुत जल्द उनकी फिल्म “इनफर्नो” रिलीज होने वाली है. आजकल बॉलीवुड की हीरोइन भी हॉलीवुड में काम कर रही हैं. बॉलीवुड हीरोइंस के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर विदेशी अभिनेताओं के साथ बहुत सारी तस्वीरें मौजूद है, पर हॉलीवुड वाले बॉलीवुड स्टार्स के साथ दोहरा व्यवहार करने से नहीं चूक रहे हैं.
दीपिका पादुकोण को भारत की नंबर वन एक्ट्रेस माना जाता है. दीपिका पिछले सात-आठ महीनों इसी बात का प्रमोशन कर रही हैं कि वह विन डीजल के साथ XXX: The Return Of Xander Cage में नजर आने वाली हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के लोकेशन से लेकर विन डीजल के साथ तक बहुत सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरें देखकर ऐसा महसूस हो रहा था कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल कर रही हैं. इसके बाद पी आर टीम ने ऐसा ऐसा भाव जगाया की दीपिका पादुकोण ने देश का सर गर्व से ऊंचा कर दिया.
हॉलीवुड हमेशा इंडियंस की फीलिंग्स के साथ खिलवाड़ करता है. फिल्म के ट्रेलर में दीपिका नजर आ रही है लेकिन सिर्फ एक दो जगह…. यहां भी मामला कुछ सही नहीं लग रहा है. फिल्म में दीपिका की भूमिका को देख कर मन में संदेह पैदा होने लगे हैं. फिल्म देखकर बाकी बातें समझ में आएगी. हॉलीवुड को लेकर बॉलीवुड सितारों के अंदर हमेशा से दीवानगी रही है.
अनिल कपूर जैसा बड़ा स्टार हॉलीवुड फिल्म मिशन इंपॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल में मीडिया टायकून बृजनाथ की भूमिका निभाई थी. लेकिन फिल्म में मामूली इस भूमिका के साथ उन्हें एक लड़की के हाथों पीटते हुए दिखाया गया. यह बात समझ में नहीं आई कि इस भूमिका को निभाने की उनकी कौन सी मजबूरी रही होगी या इस फिल्म में अभिनय करके उनको क्या फायदा मिला होगा. वैसे पिछले साल स्काई पाई में नरगिस फाखरी और फास्ट एंड फ्यूरियस सेवन में अली फजल छोटी सी भूमिका निभाते नजर आए. जो उनके करियर के हिसाब से ठीक थी. आजकल कौन क्वांटिको -2 की शूटिंग में बिजी प्रियंका चोपड़ा बेवॉच फिल्म में भी नजर आने वाली हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर विदेशी कलाकारों के साथ बहुत सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं. अब देखना यह है कि फिल्म में उनकी भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है. वैसे सच्चाई यह भी है कि आज के समय में प्रियंका चोपड़ा के पास बॉलीवुड की कोई भी फिल्म नहीं है. प्रियंका चोपड़ा की फिल्म “जय गंगाजल” भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी और बाजीराव मस्तानी में भी उन्होंने सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया था. ज्यादातर लोगों के मन में यह ख्याल आता है कि हॉलीवुड में इंडियन स्टार्स की डिमांड कैसे बढ़ रही है या उन्हें हॉलीवुड फिल्मों में क्यों लिया जा रहा है. कुछ हॉलीवुड स्टूडियोज का कहना है कि उनका फोकस कॉन्टेंट लोकलाइजेशन की जगह इंडियन स्टार्स को ही हॉलीवुड फिल्मों में लेने का है. जैसे पैरामाउंट पिक्चर्स की मिशन इंपॉसिबल घोस्ट प्रोटोकोल को ले सकते हैं. जिसमें अनिल कपूर ने अभिनय किया था.
अब xxx और बेवॉच दोनों ही पैरामाउंट पिक्चर्स की फिल्में है और इन दोनों फिल्मों में ही दीपिका और प्रियंका अभिनय कर रही हैं. इस प्रकार इंडिया में अपना जगह बना चुके स्टूडियो इंडिया में हॉलीवुड के पांव जमाने के लिए बॉलीवुड में काम करने वाले सितारों का इस्तेमाल कर रहे हैं. जबकि वीक स्टोरीज के दम पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. बॉलीवुड स्टार्स इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं और तेजी से हॉलीवुड की तरफ कदम बना बढ़ा रहे हैं. इसका मतलब यह है कि सब कुछ बहुत सोच समझकर किया जा रहा है. वैसे जिस तरह 2015- 16 में हॉलीवुड ने बॉलीवुड को चीट किया उसे देखकर ऐसा नहीं लगता कि हॉलीवुड को लेकर यह जश्न बॉलीवुड स्टार्स में बहुत लंबे समय तक चल पाएगा.