Trending

IPL: खिलाड़ियों पर बढ़-चढ़ कर बोली लगा रही थी यह मिस्ट्री गर्ल,सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का विषय

आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. इस बार आईपीएल मैच कोलकाता में आयोजित किया गया है. खिलाड़ियों की नीलामी में ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को अपनी टीम में शामिल करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होड़ लग गई. अंत में पंजाब की टीम ने 10.75 करोड़ रुपए की बोली लगाकर ग्लेन मैक्सवेल को अपनी टीम में शामिल कर लिया. नीलामी के दौरान क्रिकेट प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल करने के लिए जहां बढ़-चढ़कर बोली लगाई जा रही थी. वही एक बार फिर से एक मिस्ट्री गर्ल की चर्चा होने लगी. नीलामी की प्रक्रिया के समय सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण, मुथैया मुरलीधरन और कोच ट्रेवर बेलिस के बगल में एक मिस्ट्री गर्ल दिखाई दी. जिसे बार-बार टीवी पर दिखाया जा रहा था.

इसके बाद सोशल मीडिया पर यह मिस्ट्री गर्ल चर्चा का विषय बन गई. क्रिकेटर्स को अपनी टीम में शामिल करने के लिए ये मिस्ट्री गर्ल बढ़-चढ़कर बोली लगा रही थी. सनराइजर्स हैदराबाद 1 घंटे में अपनी टीम का चुनाव कर लिया. हम आपको बता दें कि यह मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि एसआरएच कंपनी के ओनर कलाथिल मारण की बेटी है. इसका नाम काव्या है और इसकी उम्र 27 साल है.

काव्या फ्रेंचाइजी की को ओनर भी है. काव्य को क्रिकेट बहुत पसंद है. यह सन टीवी और सन टीवी के एfएम चैनलों से भी जुड़ी हुई हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की किसी मिस्ट्री गर्ल की चर्चा पहली बार नहीं हो रही है. इसके पहले भी मालती चाहर बहुत मशहूर हुई थी. उसके बाद आरसीबी फैन दीपिका घोष भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई थी. इस साल अब सोशल मीडिया पर मिस्ट्री गर्ल छाई हुई है.

आईपीएल 2020 नीलामी से जुड़ी खास बातें-

• इस बार आईपीएल में 338 खिलाड़ियों की बोली लगाई गई.

• 62 खिलाड़ियों को अलग-अलग फ्रेंचाइजी ने बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.

• इन 62 खिलाड़ियों में से 32 प्लेयर्स विदेशी थे.

• इन क्रिकेट प्लेयर्स को खरीदने पर फ्रेंचाइजी ने टोटल 14,0 30 00 000 रुपए खर्च किए.

• खिलाड़ियों में से पैट कमिंस की सबसे अधिक बोली लगायी गयी. इन्हे 15,50 00 000 रुपए में खरीदा गया.

इन 5 यंग यंग इंडियन प्लेयर्स पर हुई पैसों की वर्षा-

• मुश्ताक अली ट्रॉफी में डबल सेंचुरी बनाने वाले यशस्वी को 2.4 करोड़ की बोली लगाकर राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया.

• 19 साल के रवि पर किंग्स इलेवन पंजाब ने बोली लगाई और उन्हें दो करोड़ में खरीद लिया.

• प्रियम गर्ग को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.9 करोड़ रुपए में खरीदा. प्रियम गर्ग का बेस प्राइस ₹2000000 रखा गया था. प्रियम गर्ग इंडियन अंडर-19 टीम के कोच भी हैं.

• विराट सिंह ऐसे इंडियन यंग प्लेयर हैं जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद में नीलामी के दौरान खरीदा है. विराट सिंह की बोली 1.9 करोड़ रुपए लगाई गई.

• इस लिस्ट में कार्तिक त्यागी पांचवें नंबर पर है. कार्तिक राजस्थान रॉयल्स के लिए अगले सीजन में खेलेंगे.

• कार्तिक को राजस्थान रॉयल्स ने 1.3 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है.

Back to top button