Jokes

Jokes: अंग्रेजी की किताब पढ़ते हुए पत्नी ने पूछा, पत्नी- ये complete और finish में क्या फर्क है?

खुश रहना भी एक कला है. जिसने इस कला को सीख लिया वह जिंदगी की सभी मुश्किलें समझो जीत गया. खुश रहने से न सिर्फ आपका मन प्रसन्न रहता है बल्कि आप अपने आस-पास मौजूद लोगों को भी खुश रखते हैं. जिंदगी में गम तो आते-जाते रहते हैं लेकिन हर हाल में खुश रहने वाले को ही बाजीगर कहते हैं. लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल यह होता है कि अब बेवजह हमेशा तो खुश नहीं रह सकते. ऐसे में हम आपके लिए खुश रहने और मुस्कुराने की एक छोटी सी वजह लेकर आये हैं. आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर ढेरों जोक्स वायरल होते हैं और यदि आप 5 मिनट के लिए भी इन्हें पढ़ लेते हैं तो हंसते-हंसते आपका बुरा हाल हो जाता है और फिर पूरा दिन बढ़िया जाता है, साथ ही माइंड भी फ्रेश रहता है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं.

पति- हैलो…

पत्नी- आज कैसे याद किया?

पति- बस ऐसे ही मच्छर खून चूस रहे थे तो

याद आ गई तेरी…!!!

पति- सब्जी में नमक क्यों नहीं है?

पत्नी – वो सब्जी थोड़ी जल गयी थी न

पति- तो नमक क्यों नहीं डाला?

पत्नी- हम लोग जले पर नमक नहीं छिड़कते

 

पति- शादी के पहले तुम बहुत उपवास रखती थी

पत्नी- हां, 16 सोमवार के रखती थी

पति- तो अब क्या हुआ?

पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई..

मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया…!!!

 

पत्नी- उपमा बनाऊं?

पति- नहीं

पत्नी- उपमा बनाऊं?

पति- नहीं

पत्नी- उपमा बनाऊं?

पति- नहीं

पत्नी- उपमा बनाऊं?

पति (झल्लाकर)- हां बनाओ

पत्नी- ठीक है, जैसी तुम्हारी मर्जी…!!!

लड़का- रोटी गोल बना लेती हो?

लड़की- नहीं बनती मेरे से…

लड़का- मैं तो बना लेता हूं

लड़की- कैसे?

लड़का- कटोरे से काट के…!!!

 

बच्चा पुरानी एल्बम देखते हुए..

बच्चा- मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है?

मम्मी- ये तेरे पापा हैं

बच्चा- तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं!!

 

एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी…

जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला..

ऑटो वाला- थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती है

फिर क्या था मण्डप में ही…

दे चप्पल दे चप्पल

एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा…

मैडम- तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?

मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए…

यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा…

मैडम- अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम

रख दे तो तुम क्या करोगे?

मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला…

पप्पू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है,

नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे!

 

अंग्रेजी की किताब पढ़ते हुए पत्नी ने पूछा..

पत्नी- अजी सुनिए, ये Complete और Finish में

क्या फर्क होता है?

पति- अगर शादी सही लड़की से हो गयी तो समझो कि

जिंदगी Complete और अगर गलत लड़की से हो गयी तो

समझो कि Finish!!

पप्पू- स्टेशन जाने का कितना लोगे??

रिक्शावाला- 50

सरदार- 20 ले लो..

रिक्शावाला- 20 में कौन ले के जाएगा??

सरदार- तुम पीछे बैठो हम लेके जाएगा!!!

पढ़ें- मजेदार जोक्स: पति ताना मारते हुए पत्नी से कहता है, पति- सेल्फ कंट्रोल करना तो कोई तुमसे सीखे

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button