महानायक ने किया बेहद भावुक ट्वीट, लिखा- बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो होंगे वे
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कितने भी व्यस्त क्यों ना हो जाएं लेकिन सोशल मीडिया पर समय बिताना बिल्कुल नहीं भूलते। उनका यही अंदाज हर उम्र के लोगों को उनसे जोड़ता है और अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी सबके फेवरेट बने हुए हैं लेकिन अब वे फिल्मों से रिटायर होने के बारे में सोचते हैं और अब इसे लेकर महानायक ने किया बेहद भावुक ट्वीट, इस ट्वीट में उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के बारे में बताया जो पंक्ति उनके पिता और मशहूर कवि हरिवंशराय बच्चन की कविता संग्रह में से लिया गया है।
महानायक ने किया बेहद भावुक ट्वीट
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के दिग्गज हैं और उम्र के इस पढ़ाव पर भी वे लगातार अपनी फिल्मों और काम में व्यस्त रहते हैं। बिग बी का होस्टेड शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का ये सीजन भी सुपरहिट रहा और इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में भी व्यस्त रहते हैं। इसी व्यस्तता और सारे प्रोफेश्नल कमिटमेंट के बीच बिग बी हाल ही में अपने पिता के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम का हिस्सा बनने पोलैंड पहुंचे गए। अमिताभ बच्चन ने मंगलवार देर रात अपने ट्विटर पर एक ट्वीट किया जिसमें लिखा है, ‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे…’
T 3582 –
“मेरे बेटे , बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ,
जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे , वो मेरे बेटे होंगे ” ~ हरिवंश राय बच्चन.. and my diligent effort .. की मैं उनका उत्तराधिकारी बन सकूँ !? pic.twitter.com/5K1MRjuue3
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 17, 2019
महानायक का ये ट्वीट देख कई लोग इसे उनके बेटे अभिषेक बच्चन से जोड़कर देखने लगे लेकिन आपको बता दें कि ये बिग बी अपने बेटे के लिए नहीं, बल्कि उनके पिता और प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन जी की एक बात है जो उन्होंने अपने बेटों यानी अमिताभ और अजिताभ के लिए कही थी। इस ट्वीट में बिग बी ने लिखा, “मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे”-हरिवंश राय बच्चन। और मैं निरंतर कोशिश में हूं कि मैं उनका उत्तराधिकारी बन सकूं।’ अमिताभ बच्चन के पिता और भारत के महान कवि हरिवंश राय बच्चन को पोलैंड में सम्मानित हुए। इसी कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए अमिताभ भी पोलैंड पहुंचे और यहां पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ये वो देश है विदेश में, जो पूज्य बाबूजी को सम्मानित करने जा रहा है. एक पुत्र के लिए इससे बड़ी भाग्यशाली बात और कुछ नहीं हो सकती।’
T 3580 — इस आदर सम्मान का मैं हक़दार नहीं ; विनम्र विनय पूर्ण , आभार !
ये वो देश है विदेश में , जो पूज्य बाबूजी को सम्मानित करने जा रहा है । एक पुत्र के लिए इससे बड़ी भाग्यशाली अवस्ता नहीं हो सकती ? pic.twitter.com/FmyYAIkL0F— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 15, 2019
हरिवंशराय बच्चन को श्रद्धांजलि देते हुए अमिताभ बच्चन यूरोप के सबसे पुराने चर्च से एक तस्वीर शेयर की। चर्च के अंदर की खूबसूरत कलाकारी और सुंदरता देखने लायक है। अब अगर महानायक के वर्क फ्रंट की बात करें तो ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के साथ ही वे गुलाबो सिताबो और चेहरे जैसी फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं।