Viral

Video: देखे पुलिसकर्मी की दरियादिली, एक अंजान भूखे शख्स के साथ शेयर किया अपना खाना

आप किस पद पर हैं, आपके पास कितना पैसा और सम्पति हैं इस बात से लोगो का दिल नहीं जीता जा सकता हैं. किसी के दिल में जगह और उससे दिल से रिस्पेक्ट तब मिलती हैं जब आप एक आम नागरिक होने के बावजूद कुछ अपने दिल के दरवाजे सभी के लिए खुले रखते हो. दूसरों की मदद को हमेशा आगे रहते हो. इस स्थिति में सभी लोग आपके फैन बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ केरल के एस एस श्रीजीत नाम के पुलिसकर्मी के साथ भी हुआ. दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक विडियो बड़ा ही वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में केरल पुलिस के कर्मचारी एस एस श्रीजीत के छोटे से लेकिन बड़े दिल वाले काम ने लोगो का दिल जित लिया हैं.

इस वायरल विडियो में पुलिस और एक अंजान शख्स साथ में एक ही थाली में खाना खाते नज़र आ रहे हैं. ये नजारा देख लोग बड़े ही खुश हो रहे हैं. विडियो में दिखाई देता हैं कि कैसे पुलिस वाला बड़े प्यार से एक अंजान व्यक्ति के साथ अपना टिफिन बॉक्स शेयर कर रहा हैं. इस विडियो को ऑनलाइन खुद केरल के स्टेट पुलिस मीडिया सेंटर ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया हैं.

विडियो में दिखाई दे रहे पुलिसकर्मी एस एस श्रीजीत बताते हैं कि जब मैंने अपना लंच बॉक्स खोला था तो सामने खड़ा एक शख्स मेरी तरफ देख रहा था. ऐसे में मुझ एहसास हुआ कि उस बंदे को भूख लगी होगी. इसलिए मैंने उससे पूछा कि क्या तुम्हारे पास खाना हैं? इस पर उसने कहा नहीं हैं. इसके बाद मैंने उस शख्स को अपने साथ भोजन करने का न्योता दिया. शुरुआत में वो शर्माने लगा लेकिन जब मैंने जोर दिया तो वो खाने लगा.

पुलिस वाले की इस सोच और काम की पुरे सोशल मीडिया में जमकर तारीफ़ हो रही हैं. अंजान शख्स के साथ खाना शेयर करने वाले पुलिसकर्मी का ये विडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. जिसने भी ये विडियो देख तो पुलिस वाले की दिलदारी का फैन हो गया. कई लोगो का कहना हैं कि हमें भी इस पुलिस वाले से प्रेरणा लेनी चाहिए और भूखो को आगे रहकर खाना खिलाना चाहिए. सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि डीआईजी लोकनाथ बेहरा ने भी अपने इस पुलिस कमर्चारी कि तारीफों के पूल बांधे हैं.

आमतौर पर होता ये हैं कि जब लोग भोजन कर रहे होते हैं और उन्हें कोई अंजान शख्स देखे तो वो मुंह फेर लेते हैं या उसे नजरंदाज कर भोजन करने में लग जाते हैं. हालाँकि इस पुलिस वाले ने खाने को घूरने वाले के दिल के दर्द को समझा और उसे अपनी खाना ऑफर कर बहुत नेक काम किया. दिलचस्प बात तो ये रही कि उसने भीख की तरह उसे खाना नहीं दिया बल्कि खुद अपने साथ एक ही थाली में खाने को आमंत्रित किया. ये बहुत बड़ी बात हैं. यही चीज लोगो का दिल जित रही हैं. बरहाल आप भी इस विडियो को यहाँ देख सकते हैं.

उम्मीद हैं कि आप ने भी इस वायरल विडियो से कुछ सिख जरूर ली होगी. पुलिस वाले का ये नेक काम अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूले.

Back to top button