Jokes

Jokes: पति- ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे, बीवी का जवाब खूब हँसाएगा

चुटकुलों के संसार में आकर एक अलग ही मजा आता हैं. यहाँ हम जितना चाहे उतना खुल कर हंस सकते हैं. चुटकुलों की यही बात ख़ास होती हैं कि ये हमारे अंदर का खुश इंसान जगा देता हैं. इन्हें पढ़ अपने जीवन के दुःख जैसे दूर जाते हुए दिखाई देने लगते हैं. जोक्स पढ़कर आपका दिमाग फ्रेश होता हैं. काम के प्रति फोकस भी बढ़ जाता हैं. ये जोक्स हर तरह से आपके लिए फायदेमंद ही होते हैं. ऊपर से इन्हें पढ़ने में कोई पैसा भी नहीं लगता हैं. बस इन्ही सभी चीजों के चलते हम भी लगातार आपका जोक्स के माध्यम से मनोरंजन करते रहते हैं. आज के हमारे जोक्स भी आपको हंसा हंस के पागल कर देंगे. इन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन्हें पढ़ने का सिलसिला स्टार्ट करते हैं.

पिता:- बेटा, बताओ जान कहाँ से निकलती है?
बेटा:- खिड़की से…!!
पिता:- वो कैसे…?
बेटा:- कल दीदी एक लड़के से कह रही थी
“जान, खिड़की से निकल जाओ”

वही सच्चा दोस्त है जो शराब पीके उलटी होने पर,
पीठ थपथपाए कुल्ला करने को पानी दे,
और पूछे अगर फ्रेश महसूस हो रहा हो
तो 1 हल्का बना दूँ !!!
बाकी सब मतलबी हैं!!!

बचपन में जब हम दोस्तों को बुलाने
उनके घर जाते थे..
तो सबसे पहले उनके मम्मी या पापा
निकलकर ऐसा घूरते थे

जैसे हम तालिबान से ताल्लुक रखते हो।
इतने साल हो गए कुछ नही बदला ..
बस बदलाव आया तो सिर्फ़ इतना की
अब दोस्तों की बीवियाँ घूरती है.

दो दोस्त दारू पीकर गाङी चला रहे थे.
तभी एक चिल्लाया :- अबे कमीने दिवार है दिवार है आगे दिवार है.
तभी गाङी दिवार मे घुस गई अगले दिन दोनो हाँस्पीटल मेँ.

पहला दोस्त :- कमीने मे चिल्ला – चिल्ला कर कह रहा था
आगे दिवार है फिर तुने सुना क्यो नही.
दुसरा दोस्त :- साले बेवङे गाङी तुँ चला रहा था

दोस्त : क्या तुमने कभी कोई Dangerous Sports खेला हैं..???
Me: हाँ…कभी कभी बीवी को उलटा जवाब दे देता हूँ.

एक शराबी ने दोस्तों की पार्टी का प्रोग्राम बनाया,
और अपने ही घर से
रात को बकरा चोरी किया
और खूब दावत की.
सुबहा जब घर पहूचा तो

बकरा घर पे ही खड़ा था.
शराबी ने बीवी से पूछा:
बकरा कहाँ से आया??

बीवी गुस्से से:
“बकरे को गोली मारो,
रात से कुत्ता गायब है”

संता: मैं तीरथ यात्रा पर जा रहा हूँ।
सोच रहा हूँ, दारु छोड़ दूँ।
बंता: ये तो बहुत अच्छी बात है। इस में दिक्कत क्या है?
संता: पर किस के पास छोडूं? सारे दोस्त कमीने हैं, साले…पी जायेंगे

सी दारु का कमाल
दो दोस्त : यार कल रात घर देर से पहुचा,
बेल बजाई पर बीबी ने दरवाजा खोला ही नही!
पूरी रात सडक पर गुजारी ?

दोस्त : फिर सुबह बीबी की खबर ली की नही ?
नही यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया,
अभी तो मेरी शादी ही नही हुई है,
और चाबी तो जेब मे थी!!

संता – हम दोनों का रिश्ता कैसा है।
बंता – बेसन और पकौड़े जैसा ।
संता- वो कैसे
बंता – जब बेसन santa है तब पकौड़ा banta है

पति: ऐसी चाय बनाओ की पीते ही
तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे..
पत्नी: हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं.

उम्मीद हैं कि आपको ये जोक्स अच्छे लगे होंगे. यदि आप ने इन्हें एन्जॉय किया तो इसे दूसरों के साथ शेयर करना न भूले.

Back to top button