Jokes

खेती-बाड़ी करने वाला लड़का गर्लफ्रेंड के बाप से बोला ‘आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूँ’ और फिर..

चुटकुले पढ़ने में जो मजा हैं वो मनोरंजन के किसी और साधन में कहा हैं. ये तरीका भले पुराना हो लेकिन काम 100 प्रतिशत करता हैं. इन्हें पढ़ने के बाद दिल और दिमाग को बड़ा आनंद मिलता हैं. इंसान अपने दुखो को भूल जाता हैं. ये एक तरह की लत भी होती हैं. एक बार चुटकुले पढ़ना स्टार्ट क्र दिया तो मन करता हैं अब पढ़ते ही जाए. बस इसीलिए हम भी रोजाना आपके लिए जोक्स लेकर आ जाते हैं. तो चलिए एक बार फिर हंसी की दुनियां में इंटर करते हैं.

पापा: कितनी फ्रीक्वेंसी का भूकंप आया था…!!
बेटा: 7.9 का !!
पापा: बेटा!! अब तो भूकंप भी तेरे नंबर से
ज्यादा आने लगे..!!

रिपॉर्टर : – भूकंप के समय कैसा महसूस हुआ?
बेड़वा : – “मै ठहरा रहा, जमी हिलने लगी,
धड़का ये दिल सांस थमने लगी”

क बार बन जाओ पटवारी…
फिर पटा लेना लड़किया खुबसारी।
जिसको मिला है ईशक मे धोका
उसके पास है पटवारी बनने का मोका!!

“सैफ़ अली खान की पहली बीवी अमृता सिंह
‘2 स्टेट्स’ में अर्जुन कपूर की माँ बनी हैं……
और दूसरी बीवी करीना कपूर ‘की and का’ में
अर्जुन कपूर की बीवी बनी हैं,….!!

तो सैफ़ अली खान और अर्जुन कपूर का
आपस में क्या रिश्ता है?
“यह सवाल इस बार पटवारी भर्ती परीक्षा
में आएगा ही आएगा….!!

दो दोस्त दारू पीकर गाङी चला रहे थे।
तभी एक चिल्लायाः अबे कमीने दिवार
है दिवार है आगे दिवार है!
तभी गाङी दिवार मे घुस गई!
अगले दिन दोनो हाँस्पीटल मेँ

पहला दोस्तः कमीने मे चिल्ला
चिल्ला कर कह रहा था आगे दिवार है- दिवार है
फिर तुने सुना क्यो नही!!
दुसरा दोस्तः साले बेवङे गाङी तुँ ही तो चला रहा था!!

बिहार में दारू बंद हो गयी तो चलेगा!!
अगर गुटखा और खैनी की तरफ आँख उठाकर देखा तो
पेट्रोल छिड़क कर अपने आप में आग लगा लूंगा
(एक भावुक बिहारी )

क्या दूध पीने से ताकत आती है???
5 ग्लास दूध पियो फिर दीवार हिलाने की
कोशिश करो, नही हिलेगी…!!!

अब 5 कैन बियर पियो और सिर्फ दीवार
की तरफ देखो….
दीवार अपने आप ही हिलने लगेगी!!

कल शाम मैं ऑफिस से घर जा रहा था।
रास्ते में मोड़ पर एक वृद्ध भिखारी ने आवाज़ दी।
सवेरे से भूखा हूँ बेटा, कुछ दया करो!!
मेरा दिल भर आया और मैंने अपने नास्ते के लिए

रक्खा चिप्स का पैकेट बैग से निकालकर उस वृद्ध
भिखारी को दे दिया और आगे बढ़ने लगा।
तभी भिखारी ने मुझे आवाज दी। वैसे तो मुझे
जल्दी थी पर उसके आवाज देने पर मैं रुक गया
और पलटकर उसके पास आया।

वृद्ध भिखारी ने मुझे स्नेह से देखा और अंदर
की चोर पाकेट से 140/-रुपये निकालकर
मेरी हथेली पर धर दिए।
मैं हकबका कर बोला: बाबा ये क्या!
वृद्ध भिखारी ने ममतापूर्ण स्वर में कहा:

बेटा! तुमने इतने प्यार से मुझे नमकीन का पैकेट
दिया तो मेरा भी मूड बन गया। बस सामने की
वाइन शॉप से एक क्वार्टर ला दो।
भगवान् तुम्हारा भला करेंगे।।

नौकरी के आर्डर में लिखा था कि…
सरकार की तरफ से आपको क्वार्टर मिलेगा,
और हम इतने भोले थे की जोइनिंग….
के दिन सुबह Soda लेकर ऑफिस पहुँच गए थे।

लड़का: अंकल मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूँ.
बाप: करते क्या हो?
लड़का:- जी, खेती.

बाप: इस ज़माने में खेती? भाग! ये शादी नहीं होगी.
लड़का: अंकल! ‘प्याज’ की खेती करता हूँ.
बाप:- दामाद जी तो अगले महीने की 2 तारीख कैसी रहेगी?

Back to top button