Bollywood

देखें VIDEO: डिलीवरी पेन टेस्ट से हुई अक्षय-दिलजीत की बुरी हालात, दर्द के मारे निकला दम

‘गुड न्यूज’ फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है और इस फिल्म की प्रमोशन जोरों शोरों से की जा रहा है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी हैं और इस फिल्म में करीना कपूर खान और कियारा एक गर्भवती महिला का रोल निभा रहे हैं। वहीं इस फिल्म का प्रमोशन करते हुए अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ डिलीवरी के दौरान होने वाले दर्द (Labour pain) का एक्सपीरियंस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अक्षय द्वारा शेयर किया गया है।

दरअसल अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ  ने Electrical stimulations टेस्ट लिया है और इस टेस्ट में उतना ही दर्द होता है जितना की लेबर पेन में होता है। Electrical stimulations का टेस्ट लेते समय अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ की ये वीडियो बनाई गई है। इस वीडियो में ये दोनों अभिनेता दर्द के कारण बुरी तरह से बेड पर उछलते हुए नजर आ रहे हैं। इस टेस्ट के दौरान डॉक्टरों की एक टीम भी मौजूद थी जो कि इन दोनों अभिनेताओं को मॉनिटर कर रही है।

क्या होता है Electrical stimulations

Electrical stimulations के दौरान उतना ही दर्द शरीर को दिया जाता है जितना की एक महिला को बच्चा पैदा करते हुए होता है। Electrical stimulations की मदद से अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ इस बात का अंदाजा लगाना चाहते थे कि डिलीवरी के समय महिला को कितना दर्द होते हैं। वहीं ये दर्द महसूस करने के बाद जब अक्षय और दिलजीत से इस दर्द के बारे में पूछा गया, तो दिलजीत ने कहा कि वो कुछ भी बोलने की हालत में नहीं हैं और उनकी हवा टाइट है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘दिलजीत दोसांझ और मैंने प्रसव पीड़ा (Labour pain) का अनुभव करने के लिए ये टेस्ट किया है। हम हर मां का आदर करता हुए। इस वीडियो को देखकर आप लोग अपना रिएक्शन जरूर दें।

6 लाख से अधिक लोगों ने देखी ये वीडियो


अक्षय द्वारा शेयर की गई इस वीडियो को 6 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है और इस वीडियो को लेकर लोगों के खूब सारे रिएक्शन भी आ रहा है। गौरतलब है कि ‘गुड न्यूज’ फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को राज मेहता द्वारा बनाया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार करीना कपूर खान के पति का रोल निभा रहे हैं। जबकि कियारा आडवाणी दिलजीत दोसांझ की पत्नी बनीं है। ये फिल्म करीना और कियारा के मां बनने पर आधारित है।

इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों खूब पसंद किया गया है। इतना ही नहीं इस फिल्म के गाने भी हिट हो रहे हैं।  इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार और दिलजीत एक साथ काम कर रहे हैं।  ये एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म के साथ ही लंबे समय के बाद फिर से अक्षय और करीना की जोड़ी भी दर्शकों को देखने को मिलेगी।

Back to top button