Jokes

Jokes: नई-नई शादी होने पर पप्पू अपने दोस्त से पूछता है, पप्पू- यार अपनी पत्नी का दिल कैसे जीतूं

जोक्स: पप्पू की नई-नई शादी हुई तो उसने अपने दोस्त से पूछा, पप्पू- यार अपनी पत्नी का दिल कैसे जीतूं?

आजकल के स्ट्रेस भरी इस लाइफ में इंसान जैसे हंसना ही भूल गया है. वह काम में इतना मशगूल हो गया है कि खुद के लिए वक्त ही नहीं निकाल पाता. यदि आप दिन भर के बिजी शेड्यूल में से 15 मिनट निकाल कर इंटरनेट पर वायरल जोक्स पढ़ लेंगे तो आपकी दिनभर की थकान भी दूर हो जायेगी और मन भी तरोताज़ा रहेगा. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़कर हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द हो जाएगा.

आपको पता है की पॉपकॉर्न को गर्म तवे पर

रखने पर वो उछलते क्यों है?
…..
नहीं पता?
….
कभी खुद बैठ कर देखना..

पता चल जायेगा…!!

एक बार पप्पू बैंक मैनेजर से बोला

“मैनेजर साहब मुझे लोन चाहिए”

बैंक मैनेजर- बैंक में खाता है?

पप्पू- अभी तो घर पर ही खाता हूं,

अगर लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा.

 

पुराने जमाने में औरतें अपने पति का नाम नहीं लेती थी.

दो औरतें आपस में बातें कर रही थी. उनमें से एक

औरत के पति का नाम धनिया था.

पहली औरत- बहन आज खाने में क्या बनाया है?

दूसरी औरत- दाल चावल, सब्जी और

पप्पू के पापा की चटनी

 

पप्पू एक बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला…

पप्पू- भाई साहब एक काला बल्ब देना

दुकानदार- काला बल्ब किसलिए चाहिए?

पप्पू- मुझे दिन में सोने की आदत है इसलिए अंधेरा करना है.

 

पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने दिया बयान:

पाकिस्तानी राष्ट्रपति- अगर युद्ध हुआ तो हम परमाणु

बम फोड़ देंगे

इस पर राजनाथ सिंह ने कहा:

राजनाथ सिंह- तो हमने कौन सा नरेंद्र मोदी की शादी

में फोड़ने के लिए बचा रखा है!

मास्टर जी- अगर पृथ्वी के अंदर लावा है तो

बाहर क्या है?

संजू- मास्टर जी बाहर ओप्पो और वीवो है.

घोर सन्नाटा हो गया चारो तरफ…

 

आदमी- साहब, मेरी पत्नी कहीं गुम हो गई है

पोस्ट मास्टर- यह पोस्ट ऑफिस है पुलिस स्टेशन नहीं!

आदमी- ओह सॉरी, खुशी के मारे समझ नहीं

आ रहा कि कहां जाऊं.

 

मां- तुम हमेशा टीवी क्यों देखते रहते हो?

बच्चा- तो फिर क्या फ्रिज देखूं मां?

पत्नी- मैं घर छोड़ के जा रही हूं

पति- ठीक है, मैं निर्मल बाबा के पास जा रहा हूं

पत्नी- क्यों मुझे वापस पाने की दवा मांगने?

पति- नहीं, उन्हें बताना है कि कृपा आने लगी है…

 

एक लड़की डॉक्टर के पास गयी..

लड़की- मैं हमेशा सोती ही रहती हूं,

बहुत ज्यादा नींद आती है

डॉक्टर- मोबाइल कौन सा है आपके पास

लड़की- Nokia 1100 है

डॉक्टर- ओह्ह समझ गया..

मैं एक स्मार्ट फ़ोन लिख देता हूं..

उसमें जिओ का सिम डालकर

यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सप्प

इनस्टॉल कर लेना.

एकदम आराम हो जायेगा!!

नई-नई शादी होने पर पप्पू अपने दोस्त से पूछता है..

पप्पू- यार अपनी पत्नी का दिल कैसे जीतूं?

दोस्त- उसके पास सिगरेट लगाकर जाना और धुंआ

निकालते हुए कहना, “अगर तुम कहो तो मैं ये आदत अभी

छोड़ सकता हूं..”

उसने घर जाकर ऐसा ही किया..

बीव- नहीं, नहीं..अगर गोल्ड फ्लैक है तो

एक सुट्टा मुझे भी मारना है!!

पढ़ें- जोक्स: पत्नी- हमारा पड़ोसी रोज अपनी बीवी को किस करके ऑफिस जाता है लेकिन आप कभी नहीं करते…क्यों?

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button