इन 4 सितारों का एक जमाने में था टीवी पर बोलबाला, आज जी रहे हैं ऐसी जिंदगी
टीवी की दुनिया ऐसी होती है जहां से भारत के हर घर जुड़ जाते हैं क्योंकि महिलाएं सीरियल जरूर देखती हैं। हर घर में कोई ना कोई एक ऐसा सदस्य जरूरत होता है जिन्हें सीरियल देखने का अपना अलग ही क्रेज होता है और वो किरदार उनके जहन में भी बस जाते हैं। ऐसे ही कुछ किरदार थे जिन्होंने जब सीरियल में काम किया तो उन्हें लोगों ने खूब प्यार भी दिया लेकिन बाद में वे पता नहीं कहां गुम हो गए। ऐसी खबरें थीं कि इन 4 सितारों का एक जमाने में था टीवी पर बोलबाला, मगर आज वे कहां है इसके बारे में बहुत लोग ही जानते हैं।
इन 4 सितारों का एक जमाने में था टीवी पर बोलबाला
कई टीवी सीरियल्स ऐसे हुए जिन्होंने टेलीविजन पर खूब राज किया। इसमें खास बात ये रही कि ये सीरियल जितने हिट हुए इनके किरदारों ने उतना ही नाम कमाया। इनमें ज्यादातर सीरियल एकता कपूर के ही रहे हैं वैसे तो आज वे वेब सीरीज बनाने में लगी हैं लेकिन सीरियल में भी उनकी मेहनत कम नहीं है। जानिए ऐसे 4 सितारे जो खूब लोकप्रिय हुए फिर गायब हो गए।
सीजेन खान
साल 2002 की शुरुआत में एकता कपूर का सीरियल कसौटी जिंदगी ने तहलका मचा रखा था। इसके लीड एक्टर अनुराग पर तो कई लड़कियां फिदा थीं, जिसका नाम सीजेन खान है। इसके बाद सीजेन को हादसा क्या हकीकत, पिया के घर जाना है, एक लड़की अनजानी सी और सीता और गीता सीरियल में भी ये नजर आए। बाद में सीजेन लाइमलाइट से दूर हो गए और उनकी कोई खबर भी नहीं है।
पूनम नरूला
सीरियल इतिहास से पूनम नरूला घर-घर में फेमस हो गई थीं। इसके बाद इन्होंने कसौटी जिंदगी की, कुसुम, कुटुंब, शरारत और कहीं किसी रोज जैसे पॉपुलर सीरियल में भी काम किया। पूनम को आखिरी बार रिएलिटी शो नच बलिए में देखा गया था और ये साल 2005 में आया था इसके बाद उन्हे किसी सीरियल में नहीं देखा गया।
किरण करमरकर
सुपरहिट सीरियल कहानी घर-घर की में ओम का किरदार निभाने वाले किरण करमरकर एकता कपूर के फेवरेट हुआ करते थे। इस सीरियल में वे साक्षी तंवर यानी पार्वती के पति के किरदार में थे और इसके बाद किरण ने कई सीरियल में काम किया। आखिरी बार इन्हें साल 2017 में रुद्रम सीरियल में देखा गया था और इसके बाद ये इंडस्ट्री से दूर हैं।
रीवा बब्बर
क्योंकि सास भी कभी बहू थी और क्यों होता है प्यार जैसे सुपरहिट सीरियल में नजर आने वाली रीवा बब्बर भी लाइमलाइट से दूर गुमनामी की जिंदगी गुजार रही हैं। रीवा को आखिरी बार सूर्यपुत्र कर्ण में देखा गया था जो साल 2015 में प्रसारित हुआ था।