Bollywood

जुमानजी में निक जोनस की एंट्री पर जमकर बजी तालियां, फैंस ने कहा-‘जीजा आ गए’, देखिए वीडियो

प्रियंका चोपड़ा एक बहुत ही खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री हैं . इन्होने बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी अपनी एक खास और अलग पहचान बनायी है. प्रियंका ने अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मे दी हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन एक्टर और सिंगर निक जोनस के साथ शादी की है. निक जोनास को पूरे इंडिया ने अपने जीजा के रूप में स्वीकार कर लिया है. जब से निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की शादी हुई है तभी से निक जोनस भारतीय जनता के बीच बहुत ज्यादा मशहूर हो गए हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक की नई फिल्म “जुमानजी द नेक्स्ट लेवल” का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

यह वीडियो एक मूवी थिएटर में शूट किया गया है. इस विडिओ में निक जोनस की फिल्म “जुमानजी द नेक्स्ट लेवल” चल रही है. जैसे ही फिल्म में निक जोनस नजर आते हैं वैसे ही उनके प्रशंसक ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगते हैं जीजा जी आ गए, जिजाजी आ गए… इस वीडियो को पोस्ट करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा “जब निक जोनस इंडिया के किसी रूम में एंट्री करते हैं… “नेशनल जीजू” आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद” हम आपको बता दें कि हॉलीवुड फिल्म “जुमानजी द नेक्स्ट लेवल” में निक जोनस एक बार फिर से जेफरसन सी प्लेन मकडोनफ़ की भूमिका मे दिखाई दे रहे हैं. जोकि एलेक्स का जुमानजी अवतार है.

इस फिल्म में निक जोनस की भूमिका की वीकनेस मच्छर है. इस फिल्म में निक जोनस के साथ ड्वेन जॉनसन, जैक ब्लैक, कैबिन हॉट, केरन गेलन और एक्वापीना मुख्य भूमिका में है. निक जोनास एक्टर के साथ साथ एक बहुत अच्छे सिंगर भी हैं. निक की उम्र सिर्फ 24 साल है. इन्होने अपने से उम्र में 10 साल बड़ी प्रियंका चोपड़ा के साथ शादी की है. शादी के बाद प्रियंका बहुत कम फिल्मो में नज़र आयीं हैं. अगर प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो उन्होंने कुछ दिनों पहले ही अपनी आने वाली फिल्म “द वाइट टाइगर” की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

फिल्म की शूटिंग कंप्लीट करने के बाद प्रियंका चोपड़ा वापस यूएस जा चुकी हैं और अपने पति निक जोनस के साथ छुट्टियां मनाने की तैयारी में लगी है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी 2018 में बहुत ही धूमधाम के साथ राजस्थान के जोधपुर शहर में हुई थी. इनकी शादी में ज़्यादा लोग शामिल नहीं हुए थे. इनकी शादी में सिर्फ इनके परिवार वाले और नजदीकी दोस्त शामिल हुए थे. कुछ दिनों पहले ही निक और प्रियंका ने अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. सोशल मीडिया पर प्रियंका ने अपने रिलेशन के बारे में भी शेयर किया.प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी और निक की तस्वीरें अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं.

Back to top button