20 साल के करियर में पहली बार अक्षय खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘करण जौहर की पार्टी में जाने..
अभिनेता अक्षय खन्ना की गिनती इंडस्ट्री के फ्लॉप अभिनेताओं में की जाती है। उन्होंने अपने शुरुआती दौर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है, जिसकी वजह से लोगों के बीच उनकी एक अलग पहचान बनी, लेकिन अब वो छवि कहीं खो चुकी है, ऐसे में एक बार फिर से उनकी नई फिल्म पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। जी हां, अक्षय खन्ना की फिल्म सब कुशल मंगल बहुत ही जल्द पर्दे पर रिलीज होने वाली है, लेकिन इसी बीच उनका एक धमाकेदार इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनके द्वारा कही गई बात सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। इस इंटरव्यू में उन्होंने करण जौहर की पार्टियों का ज़िक्र किया है, जिसकी वजह से यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, इस इंटरव्यू में उनसे पार्टियों में न जाने की वजह पूछी गई, जिस पर उन्होंने करारा जवाब दिया और उसी का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया।
करण जौहर की पार्टी में जाने से कुछ नहीं मिलता- अक्षय खन्ना
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना ने अपने इंटरव्यू में कहा कि इंडस्ट्री में काम करण जौहर की पार्टियों में जाने से नहीं मिलता है। साथ ही उन्होंने बात को संभालते हुए कहा कि इंडस्ट्री की किस किताब में लिखी हुई है कि बड़े लोगों की पार्टी में जाने से काम मिलता है? इसके बाद उन्होंने कहा कि मान लीजिए मैं करण जौहर की पार्टियों में गया, तो इसकी क्या गारंटी है कि वे मुझे अपनी अगली फिल्म में ले लेंगे और मुझे काम मिल जाएगा? शायद आपका भी जवाब नहीं ही होगा।
मुझे तो ये सब दिखावा लगता है- अक्षय खन्ना
अभिनेता अक्षय खन्ना ने कहा कि अगर मान लीजिए उन्होंने मुझे किसी फिल्म में कास्ट करने का मन बना लिया है और मैं करण जौहर की पार्टी में नहीं गया, तो क्या वो मुझे फिल्म में नहीं लेंगे? उन्होंने आगे कहा कि मुझे ये सारी बातें सिर्फ फालतू की लगती है, क्योंकि पार्टी में जाने या न जाने से आपके काम पर कोई फर्क नहीं पड़ता है, बल्कि वह पूरी तरह से आपकी खुशी पर निर्भर करता है।
सब कुशल मंगल में आएंगे नज़र
बताते चलें कि अक्षय खन्ना ने अपने करियर के 20 साल पूरे कर लिए हैं, ऐसे में अब उनकी सुपरहिट फिल्मों की बात की जा रही है। बता दें कि 20 साल के करियर में अक्षय खन्ना सिर्फ 8 सुपरहिट फिल्में कर सकें हैं, जिसमें उनकी हमराज और ताल जैसी फिल्में शामिल हैं। मतलब साफ है कि बतौर अभिनेता उनका करियर ज्यादा अच्छा नहीं रहा। खैर, फिलहाल वे एक बार फिर से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं और उनकी फिल्म सब कुशल मंगल जल्दी ही रिलीज होने वाली है।