Bollywood

सीरियल नजर की इस अभिनेत्री ने की अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी, पालकी में बैठकर ली ग्रैंड एंट्री

शादियों के सीजन में बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक की दुनिया में कई जोड़ियों ने इस साल शादी की है। इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ चुका है, जिन्होंने हाल ही में शादी की है। जी हां, हम बात कर रहे हैं टेलीविजन की एक्ट्रेस सोन्या अयोद्धया की, जिन्होंने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी की है। शादी के बाद उनकी ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसे उनके फैंस द्वारा खूब पसंद की जा रही है। इतना ही नहीं, शादी के जोड़े में सोन्या अयोद्धया बला की खूबसूरत लग रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

Jewels love me❤ Jewels by @lalajugalkishore Outfit @jiyabyveerdesign @banemahendra @harshofficial21 #jewels #india #love #grateful

A post shared by Sonyaa Ayodhya (@sonyaaayodhya) on

टेलीविजन अभिनेत्री सोन्या अयोद्धया ने ढेर सारे सीरियल में काम किया है, जिसमें से ज्यादातर सीरियल में उन्होंने नेगेटिव रोल ही निभाया है, जिसकी वजह से लोगों के बीच उनकी छवि एक विलेन वाली बन गई है। खैर, यहां हम बात उनकी शादीशुदा लाइफ की कर रहे हैं, जिसकी वजह से वे इन दिनों सुर्खियों में हैं। बता दें कि सोन्या अयोद्धया ने अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष के साथ जयपुर में शादी की है, जहां से उनकी बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों की तारीफ उनके फैंस सोशल मीडिया पर बखूबी कर रहे हैं।

पालकी में बैठकर ली ग्रैंड एंट्री

टेलीविजन अभिनेत्री सोन्या अयोद्धया बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश मानी जाती हैं। वे अपने लुक से हमेशा लोगों को दीवाना बना देती हैं। ऐसा ही उन्होंने अपनी शादी में किया। शादी वे पालकी में बैठकर एक ग्रैंड एंट्री ली, जिसे देखते ही लोगों की नज़रे उन पर ही टिक गई। मतलब साफ है कि सोन्या अयोद्धया अपनी शादी में कुछ यादगार करना चाहती थी, जिसकी वजह से उन्होंने पालकी में बैठकर एंट्री ली। इतना ही नहीं, उस दौरान उनका लुक भी किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहा था, क्योंकि वे बला की खूबसूरत जो लग रही हैं।

राजस्थानी लुक में कहर ढा रही हैं सोन्या अयोद्धया

अपनी शादी में सोन्या अयोद्धया ने राजस्थानी लुक अपनाया था, जिसमें वे बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। इस दौरान उन्होंने पीच कलर का लहंगा पहना हुआ है। साथ ही हैवी ज्वैलरी उनके लुक को कंप्लीट करती हुई नज़र आ रही हैं। कुल मिलाकर अपनी शादी में हर दुल्हन की तरह सोन्या अयोद्धया भी बहुत ही कमाल की दिखीं और लोगों का दिल चुराती हुई नज़र आई। बता दें कि उनकी शादी की ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सोन्या अयोद्धया की शादी में पहुंचे सितारे

सोन्या अयोद्धया ने अपने करियर में अभी तक कई सीरियल में काम किया है, जिसकी वजह से उनकी शादी में ढेर सारे सितारे शामिल हुए, जिसमें कसौटी ज़िंदगी की प्रेरणा भी शामिल हुई। बता दें कि हाल ही में सोन्या अयोद्धया ने नजर में रुबी का किरदार निभाया, तो कसौटी जिंदगी में तनवी का। इससे पहले उन्होंने नागिन सीरियल में भी काम किया हुआ है, लेकिन हर सीरियल में उनका निगेटिव रोल ही देखने को मिला है।

Back to top button