Jokes

फैंटास्टिक Jokes: चिंटू के समोसे से निकला लड़की का बाल, फिर जो हुआ बड़ा मजेदार था

जोक्स पढ़ने से अच्छा टाइम पास और कोई नही हैं. इसमें ज्यादा समय भी बर्बाद नहीं होता हैं और साथ में मनोरंजन भी हो जाता हैं. सबसे बढ़िया बात तो ये हैं कि जोक्स पढ़ने और उसे एन्जॉय करने के लिए हमे किसी साथी कि जरूरत नहीं होती हैं. यदि आप अकेले हैं तो भी इन जोक्स को पढ़ भरपूर आनंद प्राप्त कर सकते हैं. बस इसी सोच के साथ हम भी रोजाना इन जोक्स का कलेक्शन लेकर आते रहते हैं. हमारा इन चुटकुलों को आप तक लाने का एक मकसद ये भी हैं कि हम सभी के चेहरे को मुसुरता हुआ देखना चाहते हैं. जब इन जोक्स को पढ़ना शुरू किया जाता हैं तो इंसान एक अलग दुनियां में खो जाता हैं. लाइफ के सभी दुःख दर्द और परेशानियां कुछ समय के लिए दूर हो जाते हैं. इस तरह आप इन जोक्स को पढ़ अपने दिमाग को ख़ुशी का एहसास भी करवा देते हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन जोक्स को पढ़ते हैं और हंसी की दुनियां में प्रवेश करते हैं.

बेटा- ‘मम्मी, आपकी नजर में मेरी क्या कीमत है?’
मम्मी- ‘बेटा, तू तो लाखों का है, करोड़ों का है।’
बेटा- ‘तो उन करोड़ों में से मुझे दस रुपए दे दो न.’

मां (बेटे से)- बेटा, तुम तो पढ़ने में बड़े होशियार
हो फिर ट्यूशन वाले को रखने की क्या जरूरत है?
बेटा (मासूमियत से)- मां, तुम भी तो घर का काम
करने में होशियार हो फिर काम वाली बाई को रखने
की क्या जरूरत… फिर क्या … दे चप्पल दे चप्पल

लड़का,”माँ मुझे 100 रुपए चाहिए थोडा काम है।
माँ,”क्यों?अभी परसो ही तो दिए थे।पहले उसका हिसाब दो।
लड़का,”माँ अगर हिसाब ही होना है तो उसका भी हो जब
बचपन में रिश्तेदार दे जाते थे और आप रख लेते थे।
माँ-दे चप्पल दे चप्पल

माँ: बेटा क्या कर रहा है?
बेटा: पढ़ रहा हूँ!
माँ: अरे वाह! क्या पढ़ रहा है?

बेटा: आप की होने वाली बहू के मेसेज*
*140 किमी/घण्टा की रफ़्तार से उड़ता
हुआ चप्पल कनपटी पर लगा.

डियर गर्ल्स….? जैसे ‘आइ लव यू’
बोलने से कोई लड़की गर्लफ्रेंड नही बन जाती…
वैसे ही ‘भाई’ बोलने से कोई लड़का आपका
भाई नही बनेगा!! समझ गयी ना??

एक लड़की को गुण्डों ने किडनैप कर लिया,
लड़की से कहा – अपने बाप को फोन लगा
और 10 लाख रुपये लाने के लिए बोल,
लड़की ने पापा को फोन लगाया,
बोली- पापा मुझे गुंडों ने पकड़ लिया है

प्लीज़ 10 लाख रुपये ले आओ,
पापा – पर बेटी तुम ठीक तो हो ?
बेटी – मैं बिलकुल ठीक हूँ ,
बस एक बात का ध्यान रखना, पुलिस को बताओ, तो मेरी
बिना मेकअप(Makeup) वाली फोटो पुलिस वालों को मत देना!!

गर्लफ्रेंड ने मस्सगे किया:- मेरी फोटो वापस दे दो,
मुझे नया बॉय फ्रेंड मिल गया है…
बॉय फ्रेंड ने ३० फोटो भेज के लिखा:-
इनमे से ढूंढ लेना मुझे तो तेरी शकल भी याद नहीं…!!

उम्मीद हैं कि आप सभी ने इन जोक्स को अच्छे से एन्जॉय किया होगा. अब जल्दी से अपने दोस्त होने का फर्ज निभाइए और उन चुटकुलों को दूसरों के साथ भी साझा कर दे.

Back to top button