Bollywood

पॉपुलर हीरो होने के बावजूद ‘महिला’ बने थे ये 11 सितारें, इनका लेडिज लुक देख बहुत मजा आएगा

फिल्म में एक अच्छा कलाकार वही होता हैं जो हर तरह के रोल को बखूबी निभा सके. कई बार फिल्म में स्क्रिप्ट की मांग के चलते हेरी को लड़की बनना पड़ता हैं. अक्सर इस तरह के रोल दर्शकों को बहुत गुद्गुदातें हैं. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन चुनिंदा अभिनेताओं से रूबरू कराने जा रहे हैं जो बड़े पर्दे पर महिलाओं का किरदार अदा कर चुके हैं. इनमे से कुछ महिला के आउटफिट में गज़ब के लग रहे थे तो वहीं बाकियों पर ये रोल और मेकअप शूट ही नहीं कर रहा था.

शाहरुख खान

करोड़ो लड़की के क्रश शाहरुख़ खान खुद भी एक लड़की बन चुके हैं. दरअसल वे ‘डुप्लीकेट’ फिल्म में लड़की के गेटअप में नजर आए थे. इसके अलावा वे कई अवार्ड शो के दौरान भी महिलाओं की ड्रेस पहन चुके हैं.

आमिर खान

आमिर खान हमेशा सीरियस टॉपिक पर मजेदार फिल्म बनाते हैं. उन्हें देख यकीन नहीं होगा लेकिन ‘बाजी’ फिल्म में वो भी लड़की की वेशभूषा में नज़र आ चुके हैं. इसके साथ ही वे कोकाकोला के विज्ञापन में भी महिला बन चुके हैं.

सलमान खान

दबंग सलमान को लड़की के अवतार में इमेजिन करना ही बड़ा मुश्किल हैं. हालाँकि भाईजान 2006 में ‘जान-ए-मन’ फिल्म के एक सीन में लड़की बने थे. हालाँकि वे इस ऑउटफिट में एक मर्दाना लड़की ही नज़र आ रहे थे.

गोविंदा

गोविंदा को हम बड़े पर्दे पर कई बार लड़की के अवतार में देख चुके हैं. उनके इस टैलेंट के ऊपर तो एक फिल्म भी आई थी ‘आंटी नंबर 1’. गोविंदा जब लड़की बनते हैं तो उनकी अदाएं और लुक बड़ा मजेदार होता हैं.

संजय दत्त

हमारे संजू बाबा को वैसे तो लड़की बनना पसंद नहीं हैं लेकिन फिल्म में कहानी की डिमांड के चलते वे भी लड़की बनने पर मजबूर हुए हैं.

कमल हासन

‘चाची 420’ फिल्म तो आप सभी को याद होगी ही. इसमें कमल इस तरह एक चची का किरदार निभाते हैं कि एक पल के लिए दर्शक भी भूल जाते हैं कि स्क्रीन पर दिख रही महिला असल में मर्द हैं.

सैफ अली खान

पटौदी खानदान के नवाब सैफ भी ‘हमशक्ल्स’ फिल्म में लड़की के रूप में दिखाई दिए थे. हालाँकि उनका लुक लड़की के गेटअप में बड़ा अजीब लग रहा था.

रितेश देशमुख

गोविंदा और कमल हसन के बाद रितेश महिलाओं का किरदार निभाने में एक्सपर्ट हैं. वे ‘हमशकल्स’ और ‘अपना सपना मनी मनी’ में लड़की बने थे. इस गेटअप में दर्शकों ने रितेश को बड़ा पसंद किया था.

अमिताभ बच्चन

 

एंग्री यंग मैन के नाम से बॉलीवुड में मशहूर अमिताभ बच्चन भी कहानी की मांग के चलते एक फिल्म के गाने में लड़की बने थे.

सुनील ग्रोवर

कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले सुनील ग्रोवर भी कई दफा लड़की बने हैं जिसमे उनका कपिल के शो का ‘गुत्थी’ और ‘रिंकू भाभी’ का किरदार बड़ा पॉपुलर हुआ था.

शशि कपूर

 

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजे जा चुके शशि कपूर को भी एक बार फिल्म में स्क्रिप्ट की मांग के चलते लड़की बनना पड़ा था.

वैसे इन सभी कलाकारों में से आपका फेवरेट कौन हैं जिसने महिला का किरदार अच्छे से निभाया.

Back to top button