Jokes

Jokes: छोटी बहन – प्यार अपने आप होता हैं या करना पड़ता हैं? बड़ी बहन का जवाब सुन लोटपोट हो जाओगे

हंसने का अपना अलग मजा होता हैं. अब यहाँ हम नकली या जबरन वाली हंसी की बात नहीं कर रहे हैं. जब दिल से हंसी आती हैं तो पूरी बॉडी को एक अलग तरह का आनंद मिलता हैं. पर ये दिल वाली हंसी अब जैसे कहीं खो सी गई हैं. इसे पाना इतना आसान नहीं होता हैं. खासकर जब आप अपने दैनिक जीवन में बहुत व्यस्त हो तो नकली हंसी का भी टाइम नहीं मिलता हैं. जीवन में हँसना बहुत जरूरी हैं. जब तक ख़ुशी ना हो ज़िन्दगी जीने का क्या फायदा हैं. भले आपके जीवन में सत्रह दुःख और परेशानी हो लेकिन आपको अपने अंदर की हंसी और ख़ुशी को मरने नहीं देना चाहिए. इस काम में आपकी सहयता जोक्स बड़े अच्छे से करते हैं. ये आपको इस कदर हंसाते हैं कि आप अपने निजी जीवन की सभी समस्याएं भूल जाते हैं. ये दिमाग को फ्रेश करने का सबसे अच्छा माध्यम होते हैं. बस इसी सोच के साथ हम आज भी कुछ मस्त जोक्स पढ़ डालते हैं.

पहली बार में लगा कि वो मेरी है.
उसकी आंखें समुद्र से भी ‪‎गहरी‬ हैं,
प्रपोज कर-कर के थक गया
फिर पता चला, वो तो ‪बहरी‬ है.

बीवी से परेशान एक बिहारी सुसाइड करने
के लिए 50 रु का जहर लेने दुकान गया
और बोला 38 का जहर दे दो और
12 का रजनीगन्धा दे दो
साला इसे कहते है शौक!

बच्चा School का Admission Form भरते हुये
पापा Mother Tongue मे क्या लिखु ?
पापा: लिख बेटा, बहुत लंबी और कंट्रोल से बाहर.

टीचर – छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?
बच्चे – शहद!
टीचर – पतली बकरी?
बच्चे – दूध!
टीचर – और मोटी भैंस?
बच्चे – होमवर्क!दे…थप्पड़ पे थप्पड़.

अच्छी शक्ल ना होना कोई पाप नही है, लेकिन
बन्दर जैसी शक्ल लेकर फेसबुक पे
70 लोगो को टैग करना आतंकवाद है.

एक रिसर्च के मुताबिक ‪सुदंर_लडकियों‬ को
‪कम_अक्ल‬ लडके पसंद आते है
साला तभी सोचू… अभी तक मेरी
‪जिन्दगी‬ मे लडकी क्यों नही आई.

Me:- यार तुम ‪‎Reply‬ करने मे बहुत
‪‎time‬ लगाती हो, ‪#Typing‬ स्पीड
‪‎slow‬ है क्या…?
She:- नही यार, ऐसी बात नही है !
Me:- तो क्या दिमाग slow है ?

ऐसा संस्कारिक कलयुग आ गया है आजकल की
लड़की की विदाई के वक़्त माँ बाप से
ज्यादा तो मोहल्ले के छोरे रो देते हैं.

एक लड़का एक लड़की के साथ बैठा था,
दूसरे दिन दूसरी लड़की के साथ बैठा था,
तीसरे दिन तीसरी लड़की के साथ बैठा था…
इस कहानी से तुम्हे क्या शिक्षा मिलती है?
लड़कियां बदल जाती हैं पर लड़के नहीं।

कभी किसी लड़की से फ़ोन नंबर मांग के देखो..
देने को तो दे देंगी लेकिन रिएक्ट एसा करेंगी जैसे
उनकी एक किडनी मांग ली हो.

संता :- परसों मेरी बीवी कुँए में गिर गई ,
बहुत चोट लगी ,बहुत चिल्ला रही थी ।
बंता :- अब कैसी है ?
संता :- अब ठीक है ,कल से कुँए से
आवाज नही आई

Teacher : दुनिया मे सबसे धैर्यशील व्यक्ति कॊन हे ?
Pappu. : सनी लियोनी का कैमरा मैन.

उम्मीद करते हैं कि आपको ये जोक्स पसंद आए होंगे. अब इन्हें बिना किसी देरी के दूसरों के साथ भी शेयर कर दे. इस तरह वे भी इसका भरपूर आनंद ले सकेंगे.

Back to top button