Bollywood

गर्लफ्रेंड से शादी के बारे में पूछने पर भड़के अरबाज़ खान, कहा- डेट कर रहे हैं इसका मतलब ये नहीं..

एक टाइम ऐसा हुआ करता था जब मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की जोड़ी नंबर वन हुआ करती थी. लोग इनकी जोड़ी की मिसाल दिया करते थे. लेकिन अचानक आई तलाक की ख़बरों से लोग हैरान रह गए. 19 साल साथ रहने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया. बता दें, दोनों का एक 19 साल का बेटा भी जिसका नाम अरहान है. फिलहाल अरबाज़ जॉर्जिया एंड्रोनी को डेट कर रहे हैं और ख़बरों के मुताबिक आने वाले साल में शादी कर सकते हैं. लेकिन जब अरबाज़ से इस बारे में पूछा गया तो वह भड़क गए और मीडिया को खारी-खोटी सुना दी.

अरबाज़ खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जहां उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी बातचीत की और अफवाहों को पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया. हालांकि, अरबाज़ ने यह बात तो कबूली कि वह इटालियन मॉडल जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं लेकिन कहा कि फिलहाल उनका शादी का कोई प्लान नहीं है. अपनी शादी की अफवाहों पर बात करते हुए अरबाज़ ने कहा…

कहा- डेट करने का मतलब शादी नहीं

अरबाज ने अख़बार से बातचीत के दौरान कहा, “मुझे नहीं लगता क्योंकि हम डेट कर रहे हैं तो हमारी शादी हो जायेगी. हम बस फ्लो के साथ हैं. आपको पता है, मैंने साधारण सवाल पूछा था. आप कहते हैं कि सूत्रों से खबर है कि हमारी शादी होने वाली है. मैं पूछता हूं कौन से सूत्र? कहां से आते हैं सूत्र? क्या मेरे पिता ने कहा, क्या मेरी मां ने कहा? मेरे भाई, मेरी बहन ने कहा है क्या? अगर किसी ने नहीं कहा तो आपको कौन से सूत्र ने बताया?

अर्जुन-मलाइका की शादी पर दिया ये जवाब

वहीं, हाल ही में जब अरबाज़ से उनकी एक्स वाइफ मलाइका और अर्जुन की शादी पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिया था. अरबाज खान का एक विडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था जिसमें वह अर्जुन और मलाइका की शादी पर अपना कमेंट दे रहे थे. दरअसल, कुछ दिनों पहले अरबाज खान एक इवेंट में पहुंचे थे जहां मीडिया ने उनसे मलाइका और अर्जुन की शादी की ख़बरों पर सवाल किये.

सवाल पूछने पर पहले तो वह कुछ देर के लिए शांत हो गए और बाद में उन्होंने कुछ मजाकिया अंदाज में इसका जवाब दिया. इस दौरान अरबाज के चेहरे का रंग देखने लायक था. सवाल सुनने पर पहले तो अरबाज खूब हंसे फिर उन्होंने कहा था, “ये बहुत ही समझदारी वाला सवाल है. इस सवाल के लिए आपने पूरी रात बैठकर मेहनत की होगी. चलो खाना खाते हैं, लंच टाइम हो गया है. मैं इस सवाल का जवाब दूंगा. लेकिन आपने सवाल पूछने में टाइम लिया तो मैं भी सोचकर कल इसका जवाब दूंगा”.

दबंग 3 में आएंगे नजर

बात करें वर्क फ्रंट की तो जल्द ही अरबाज़ दबंग 3 में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में लग रही हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर खुद अरबाज़ खान हैं और साथ ही वह इस फिल्म में एक्टिंग करते हुए भी दिखाई देंगे. सलमान के फैंस दबंग 3 की रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें, इस फिल्म से बॉलीवुड डायरेक्टर और एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर डेब्यू करने जा रही हैं.

पढ़ें- दबंग 3 के निर्माता प्रभुदेवा ने तलाक के दिए थे इतने करोड़, ये हैं बॉलीवुड के 5 सबसे महंगे तलाक

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button