Bollywood

मलाइका से तलाक लेने के बाद दूसरी शादी के सवाल पर भड़क गए अरबाज खान, गुस्से में कही ऐसी बात

फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर रिश्तो के बनने और बिगड़ने की कहानी सुनने और पढ़ने को मिलती रहती है. ऐसा कहा जाता है की फिल्म इंड्रस्ट्री में कोई भी रिश्ता बहुत लम्बे समय तक नहीं चल पाता है. फिल्म इंड्रस्ट्री में तो बहुत लम्बे समय तक लोग एक दूसरे के साथ रहने के बाद भी अलग हो जाते हैं. आजतक आपने कई बार फ़िल्मी सितारों के अलग होने के किस्से सुने होंगे पर आज हम आपको अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते की कहानी बताने जा रहे हैं. जो 19 सालों का लंबा सफर साथ में तय करने के बाद एक दूसरे से अलग हो गए. एक दूसरे से अलग होने के बाद मलाइका और अरबाज अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं.

मलाइका अरोड़ा आजकल अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं. वहीं अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ अपने रिलेशनशिप की बात लोगों के सामने कबूल कर चुके हैं, पर जब शादी का सवाल आता है तो दोनों ही मना कर देते हैं. कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान जब अरबाज खान से जब यह पूछा गया कि वह दूसरी शादी कब करेंगे? तब वह भड़क गए. हाल ही में एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बातें की. आजकल अरबाज खान आने वाली फिल्म “दबंग 3” के प्रमोशन के सिलसिले में मीडिया से लगातार बातचीत कर रहे हैं.

निजी ज़िंदगी से जुडी बातचीत के दौरान अरबाज खान से उन अफवाहों के बारे में भी सवाल किया गया जिसमें यह कहा जा रहा है कि अरबाज खान बहुत जल्द अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ शादी करने वाले हैं. इस सवाल के जवाब पर अरबाज खान नाराज हो गए और कहा कि यह खबरें बिल्कुल झूठ है. हम दोनो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं इसका मतलब यह नहीं है कि हम अभी ही शादी कर ले. अरबाज खान ने नाराज होते हुए कहा “मैं पूछता हूं कौन सा सूत्र, क्या मेरे पिता ने बताया है, क्या मेरी मां ने बताया है, मेरी बहन भाई या किसी खास दोस्त ने बताया है. अगर इन सभी में से किसी ने आप से नहीं बताया तो आपको कौन से सूत्रों से पता चला”

अरबाज खान बोले हम इस रिश्ते को फ्लो के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं. मैं इस रिश्ते से बहुत खुश हूं. मैं जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहा हूं. मैं मीडिया के सामने इस बात को एक्सेप्ट भी कर चुका हूं. लेकिन जहां तक मेरी शादी का सवाल है तो वह जब होगी तो आपको इनविटेशन कार्ड जरूर मिलेगा या मैं इसकी अनाउंसमेंट खुद कर दुगा. हम आपको बता दें कि लम्बे समय तक साथ रहने के बाद अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने 2017 में तलाक ले लिया था. अरबाज और मलाइका का एक बेटा भी है. जिसका नाम अरहान खान है. अपने बेटे अरहान की वजह से यह दोनों अक्सर एक दूसरे से मिलते रहते हैं.

Back to top button