Bollywood

सलमान खान को भगवान की तरह पूजते हैं ये 4 स्टार किड्स, एक्टिंग में हैं अनाड़ी फिर भी हो गए स्टार

सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनकी बदौलत कई एक्टर आज फिल्म इंडस्ट्री में हैं. सलमान ने बॉलीवुड में कई हीरो-हीरोइनों को मौका दिया है. कुछ के साथ तो उन्होंने खुद काम किया है और किसी को लांच किया है. सोनाक्षी, कटरीना, डेज़ी शाह जैसी अभिनेत्रियों का करियर बना चुके सलमान इन दिनों महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर का करियर सेट कर रहे हैं. बता दें, सई मांजरेकर फिल्म ‘दबंग 3’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

फिल्म 20 दिसंबर 2019 को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा हैं. भाईजान आजकल अपनी फिल्म ‘दबंग 3’ के प्रमोशन में बिजी हैं. वह जहां जाते हैं फिल्म का प्रमोशन करना नहीं भूलते. जैसा कि हमने आपको बताया सलमान सई के अलावा भी बॉलीवुड के कई हीरो-हीरोइनों का करियर बना चुके हैं. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार किड्स से मिलवाएंगे जिनका करियर सलमान खान ने सेट किया या करने वाले हैं.

सई मांजरेकर

सई फिल्म मेकर महेश मांजरेकर की बेटी हैं. कुछ ही दिनों में सई को लोग बड़े पर्दे पर डेब्यू करते देख सकेंगे. हाल ही में सई सलमान खान के शो बिग बॉस में पहुंची थी जहां उनकी सादगी लोगों को बहुत भाई थी. बता दें, महेश मांजरेकर सलमान खान के बेहद करीब माने जाते हैं ऐसे में उनकी बेटी का करियर बनाने का जिम्मा सलमान ने उठाया और आप तो जानते ही हैं कि सलमान जिसे लांच कर देते हैं उसका करियर बनना तय है.

सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड में आज सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान की वजह से हैं और इस बात को खुद सोनाक्षी भी मानती हैं. सलमान ने ही सोनाक्षी को दबंग से लांच किया था. इसके बाद सोनाक्षी बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में नजर आयीं. आज सोनाक्षी बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सोनाक्षी को सलमान की चमची कह दिया था. इस पर रियेक्ट करते हुए सोनाक्षी ने जवाब दिया था, “हां, हूं मैं सलमान की चमची. वो ही मुझे बॉलीवुड में लेकर आये हैं. क्या कर लोगे?”.

अथिया शेट्टी

हालांकि, अथिया सलमान के साथ फिल्म में तो नजर नहीं आयीं लेकिन उनकी होम प्रोडक्शन हाउस की फिल्म से जरूर डेब्यू किया. अथिया ने फिल्म ‘हीरो’ से डेब्यू किया था और इसी में उनके साथ नजर आये थे आदित्य पंचोली, जो उनकी भी पहली फिल्म थी. फिल्म रिलीज़ के दौरान सलमान ने फिल्म का और दोनों स्टार किड का काफी प्रमोशन किया था. तो ये कहना गलत नहीं होगा कि अथिया और आदित्य भी फिल्म इंडस्ट्री में सलमान की वजह से आये हैं.

अरहान खान

अब आप सोच रहे होंगे कि ये अरहान खान कौन है? तो आपको बता दें, यह नाम आपके लिए नया जरूर होगा लेकिन इंडस्ट्री के लोग इस लड़के को बखूबी पहचानते हैं और ख़बरों के मुताबिक आने वाले दिनों में सलमान इन्हें लांच कर सकते हैं. बता दें, अरहान खान मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान के बेटे हैं. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि सलमान जल्द ही अपने भाई के बेटे का भी करियर बनाने का जिम्मा लेने वाले हैं.

पढ़ें- पहली ही नज़र में सलमान की भाभी पर फिदा हुआ ये अभिनेता, लोग बुलाते हैं साइको

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button