Trending

बिग बॉस 13: सलमान खान के बताने से पहले जाने किसे मिली कम वोटिंग? ये रहे चार नॉमिनेशन

छोटे पर्दे का बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस अपने 13वें सीजन में है। शो की टीआपी पिछली बार से अच्छी जा रही है और लोग इस शो को देखना पसंद कर रहे हैं। वैसे इस शो की खास बात ये है कि जो किरदार आप पर्दों पर देखते हैं उनका असली रूप कुछ अलग तरीके से देखने को मिलती है। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी नॉमिनेशन हुआ है लेकिन ये नॉमिनेशन में सलमान खान के बताने से पहले जाने किसे मिली कम वोटिंग? और किन्हें इस हफ्ते नॉमिनेशन मिला है, ये भी जानिए।

सलमान खान के बताने से पहले जाने किसे मिली कम वोटिंग?

‘बिग बॉस’ में इस बार घर से बेघर होने के लिए 4 लोगों को नॉमिनेट किया गया है। नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के नाम सिद्धार्थ, शहनाज कौर गिल, विकास पाठक और मधुरिमा तुली है। वीकेंड के वॉर वाले दिन तक प्रशंसक सोचते रह जाएंगे कि इस बार घर से बेघर कौन होगा। मगर यहां आपको हम सबसे पहले बता देंगे। ‘बिग बॉस-13’ ऑनलाइन वोटिंग वेबसाइट के अनुसार, खबर लिखे जाने तक सिद्धार्थ शुक्ला को अब तक ज्यादा वोट मिले हैं। सिद्धार्थ को 39.15 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर शहनाज कौर गिल भी हैं जिन्हें 28.7 प्रतिशत वोटिंग मिले हैं। तीसरे नंबर पर विकास पाठक यानी कि हिंदुस्तानी भाऊ हैं। भाऊ को 16.65 प्रतिशत फीसदी वोट मिले, और वहीं चौथे नंबर पर हाल ही में घर में एंट्री ली मधुरिमा तुली हैं, जिन्हें मधुरिमा 15.5 प्रतिशत फीसदी वोट मिले हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, मधुरिमा तुली वोटिंग में पिछड़ गई और इस बात की पुष्टि न्यूजट्रेंड नहीं करता है। पिछले हफ्ते हिमांशी खुराना शो से बाहर हुई थी, हिमांशी के साथ शेफाली जरीवाला भी खतरे में आ गई थीं। बिग बॉस ने घरवालों को ये फैसला करने को कहा था कि वो इन दोनों में से जो कंटेस्टेंट घर में रहने के लिए ज्यादा हकदार होगा उसका नाम लें। ज्यादातर लोगों शेफाली का नाम लिया और इस तरह शेफाली घर में रहीं और हिमांशी बेघर हो गईं। ऐसे में हो सकता है कि इस बार विकास पाठक और मधुरिमा तुली के बीच भी घरवालों ने ऐसा फैसला लिया।

अब अगर आप शो में नजर डालें तो कुछ ही दिन से हिंदुस्तानी भाऊ की तबियत ठीक नहीं है। यहां तक कि वो अपने बेटे को भी याद करने लगे हैं। वहीं मधुरिमा और विशाल की नोकझोंक चल रही है और कभी ये दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं तो कभी झगड़ा करते हैं। ऐसे में हो सकता है कि शो के मेकर्स कंटेंट को देखते हुए भाऊ को घर से बेघर कर सकते हैं। बिग बॉस 13 का शो काफी पॉपुलर हो रहा है और इसकी टीआरपी भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अब आने वाले शनिवार यानी वीकेंड के वॉर में सलमान खान किसे घर से बेघर करते हैं ये जानने के लिए आपको 2 दिनों का अभी इंतजार करना होगा।

Back to top button