Jokes

लड़की: मैं तुम्हारे प्यार में लुट गयी, बदनाम हो गयी, बर्बाद हो गयी, लड़के का जवाब सुन खूब हंसोगे

जोक्स हमें हंसाने के काम आते हैं. ये बात तो सभी जानते हैं. हालाँकि बहुत कम लोगो को इस बात की नॉलेज हैं कि यह जोक्स आपकी सेहत बढ़ाने से लेकर आपकी उन्नति करने तक में सहायक सिद्ध हो सकते हैं. ये बात सुन आपको थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन ये सत्य हैं. दरअसल जोक्स पढ़ने से इंसान हँसता हैं. हँसना सेहत के लिहाज से लाभदायक माना जाता हैं. जब आप खुश रहते हैं तो आपको बिमारी होने के चांस कम रहते हैं. वहीं दूसरी तरफ टेंशन लेने से बीमारियाँ और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं. ऐसे में जोक्स पढ़ते रहने से आप खुश अधिक रहते हैं और इसका पॉजिटिव असर आपकी सेहत पर पड़ता हैं.

जोक्स का दूसरा फायदा ये हैं कि दिमागी थकान इसे पढ़ जल्दी दूर हो जाती हैं. यदि आप काम कर कर के बोर हो गए हैं या थक चुके हैं तो जोक्स पढ़ खुद को रिफ्रेश कर सकते हैं. इससे माइंड रिलैक्स हो जाता हैं. इस तरह आपका काम में ज्यादा मन लगता हैं और आप मन लगाकर कामकर पाते हैं. इससे आपकी तरक्की होने के चांस भी बढ़ जाते हैं. इसलिए जोक्स को हम एक पॉजिटिव चीज भी बोल सकते हैं. बस यही वजह हैं कि हम भी समय समय पर आप सभी के लिए जोक्स लेकर आते रहते हैं.

कितनी अजीब दुनिया हैं, जहाँ औरतें
‘दूसरी औरतों की शिकायते करते नहीं थकती,
जबकि पुरूष ‘दूसरी औरतों’ की तारीफ करते नहीँ थकते !!!
पुरुष सच में महान हैं !!

मालिक नौकर से : जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं
नौकर : बाहर तो अँधेरा है साहब
मालिक : तो टोर्च जला कर देख ले कामचोर.

एक टैलेंट टेस्ट में पूछा गया सवाल…
अगर आपकी शादी जुड़वां बहनों में से
किसी एक से हो जाये तो कैसे पहचानेंगे
कि कौन सी आपकी वाईफ है?
बेस्ट आंसर: हम क्यों पहचानें!

दोपहर की चाय के साथ पत्नी बहुत सारी
टैबलेट्स लेकर आई…..
पत्नी : ये लो चाय के साथ कॉल्पोल खालो
पती: नही मुझे बुखार नही है
पत्नी: तो डाइजीन ले लो

पती: नही मुझे गैस भी नही है
पत्नी: तो फिर पुदीनहरा ले लो
पती: नही मेरा पेट भी ठीक है
पत्नी: लो कॉम्बिफ्लेम हाथ पैर दुखना बंद हो जाएगा.

पती: अरे कमाल करती हो मुझे कुछ नही हुआ है
मैं एकदम ठीक हु तंदुरुस्त हु
पत्नी: तो फटाफट उठो दीवाली की खरीदारी करने चलते है

ब्रम्ह सत्य :-
भारत में इंजीनियरिंग का आलम ये है
की अगर आप भीड़ में पत्थर फेंकते हैं,
तो वो पत्थर जाकर किसी न किसी
इंजीनियर को ही लगेगा

Exam hall
गर्ल-5वे सवाल का जवाब पता हे
बॉय-हाँ,ये वाला हे देख लो
बॉय-9वे सवाल का जवाब पता हे
गर्ल- Excuse Me, I have a Boyfriend

जिस पुरुष ने आज के समय में बीवी,
नौकरी और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा लिया हो,
वह पुरुष नहीं महापुरुष कहलाता है.

एक चिड़ा था।
एक चिड़ी थी।
दोनों की शादी हो गई।
दोनों चिड़चिड़े हो गए।

उम्मीद हैं कि जोक्स आपको जरूर पसंद आए होंगे. इन्हें दूसरों के साथ भी शेयर करे ताकि वे भी एन्जॉय करे.

Back to top button