Jokes

चुटकुले: पति गुस्से में अपनी पत्नी से कहता है, पति- अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे

इस दुनिया में रुलाना सबसे आसान काम है लेकिन किसी को हंसा पाना बड़ा ही मुश्किल क्योंकि हंसी बहुत ही अनमोल होती है। कितनी भी टेंशन भरी फिल्म क्यों ना हो अगर उसमें हंसने गुदगुदाने वाला एक सीन भी है तो फिल्म देखना बर्दाश्त हो जाता है। कॉमेडी कई लोगों का फेवरेट जॉनर ही कॉमेडी होता है इसलिए कॉमेडी फिल्में भी खूब हिट होती हैं। आपको भी अगर हंसना खिलखिलाना पसंद है तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जोक्स लेकर आएं हैं जिन्हें पढ़कर आपको जमकर हंसी आ जाएगी।

पति गुस्से में अपनी पत्नी से कहता है..

पति: अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे…

पत्नी (गुस्से में): मैं काम करूं या बच्चे संभालू,

मैं इसे दहेज़ में नहीं लाई थी, खुद ही चुप करा लो।

पति: फिर रोने दे… मैं कौन सा इसे बारात में लेकर गया था..

 

रमेश: इतना परेशान क्यों है?

सुरेश: एक बात ने परेशान कर रखा है।

रमेश: किस बात ने?

सुरेश: जब दिल में कोई हड्डी ही नहीं होती तो

फिर टूटता कहां से है?

मारवाड़ी ने शेख को खून देकर उसकी जान बचाई।

शेख ने खुश होकर उसे मर्सिडीज कार गिफ्ट की।

शेख को फिर खून की जरूरत पड़ी।

 

मारवाड़ी ने फिर खून दिया, इस बार शेख ने सिर्फ लड्डू दिए।

मारवाड़ी (गुस्से से): इस बार सिर्फ लड्डू?

शेखः भाई, अब हमारे अंदर भी मारवाड़ी का खून दौड़ रहा है..

 

पति- मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है,

जल्दी से एंबुलेंस के लिए कॉल लगाओ।

पत्नी- हां, लगाती हूं। अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ।

पति रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है।

 

एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में झगड़ रहा था।

पत्नी- ये वाला स्टील का गिलास लो,

पति-नहीं, जरा और बड़ा गिलास लेंगे,

दुकानदार- साहब जी, महिला दिवस भले ही चला गया है,

 

लेकिन मैडम जो कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए ना

पति- अरे यार तुम्हें बेचने की पड़ी है लेकिन इस छोटे से

गिलास में मेरा हाथ घुसता नहीं है,

मैं इसे माँजूगा कैसे?

भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्रीयां ले लो…

लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull लिखा देखते हो तो…

.

.

.

2-3 सेकेंड के लिए सोचना जरूरी पड़ता है कि

दरवाज़ा धकेलना है कि खींचना है…

 

पहला दोस्त – क्या कर रहे हो भाई?

दूसरा दोस्त – खा रहा हूं भाई…!

पहला दोस्त – अकेले-अकेले…?

दूसरा दोस्त – अबे बीवी से ताने खा रहा हूं,

आजा तू भी खा ले…!

लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी होने वाली सास

“मैं हिंदी सुनकर ही ये तय करूंगी,

कि तुम मेरी बहु बनने लायक हो या नहीं

तुम्हारी शैक्षिक योग्यता क्या है??

 

लड़की: नेत्र नेत्र चाय

सास: क्या मतलब ?

लड़की: आई आई टी…!!

सास कोमा में है ……

 

टीचर – रहीम का कोई भी एक दोहा

सुनाओ…

पप्पू – सर मुझे नहीं आता

टीचर – तुम्हें जितना आता है, उतना ही

 

सुना दो…

पप्पू – कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं,

बाद में क्वाटर पिलाने से क्या फायदा…

टीचर – बैठ जा, ड्यूटी के समय मन भटका रहा है…

पड़ोसन – आपके बर्तन बड़े चमक रहे हैं।

धोने के लिए किसका इस्तेमाल करती हैं?

.

.

पत्नी – पति का।

पढ़ें- मजेदार जोक्स: संता डॉक्टर के पास गया, संता- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था
यह भी पढ़ें – Double Meaning Jokes

तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको ये जोक्स पसंद आए होंगे। पसंद आने पर लाइक और शेयर ज़रुर करें।

Back to top button