Bollywood

बहन के डिप्रेशन के बारे में बताते हुए बहुत ज़्यादा इमोशनल हो गई आलिया भट्ट, देखें वीडियो

आलिया भट्ट बॉलीवुड का जाना माना चेहरा है. अपनी एक्टिंग और क्यूट अदाओं के द्वारा आलिया भट्ट सभी लोगों का दिल जीत चुकी हैं. हाल में ही आलिया भट्ट एक इवेंट में शिरकत करने पहुंची. इस इवेंट में आलिया भट्ट के साथ उनकी बहन भी थी, पर इवेंट के बीच आलिया भट्ट बहुत ज़्यादा इमोशनल हो गयी और उनकी आँखों से आंसू बहने लगे. अपनी बहन के बारे में बताते हुए इमोशनल हो गई और फूट-फूट कर रोने लगी. अपनी बहन आलिया को रोता देख शाहीन उन्हें चुप कराने लगी. फिर भी आलिया खुद को रोक नहीं पायी.हम आपको बता दें आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट सोनी राजदान और महेश भट्ट की बड़ी बेटी है.

 

View this post on Instagram

 

Emotional #AliaBhatt with sister #ShaheenBhatt for a women’s seminar in Mumbai today #instadaily #ManavManglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

 

 

View this post on Instagram

 

Now here’s that moment where I’m struggling to type that perfect birthday caption for my brilliant sisters birthday.. I type I cancel I type I cancel.. and the reason I do that is (well for starters I’m not a beautiful writer like her) but also cause we speak a language that would probably not make sense.. The relationship we share is a language that doesn’t exist.. except for in our eyes.. and toes okay and maybeeee our knees.. So anyway.. Sir.. You’re the sweetest artichoke the pudding of Naples has seen cause eventually we all just have to bobble our way through the heavens of sisterhood and I’m glad we’ve had the little nook of heaven with cats and aloo fry and tons of london! Happy birthday sweet carrot I hope we yoddle together for as long as we have arms and leggies 🙂 Oh and happy birthday ??❤️

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) on

शाहीन अपनी लाइफ में डिप्रेशन जैसी बीमारी का सामना कर चुके हैं. और उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में एक किताब भी लिखी है. इस किताब का नाम है “आई हैव नेवर बीन अनहैपियर” कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट की बहन शाहीन का बर्थडे था. शाहीन के जन्मदिन पर आलिया ने इंस्टाग्राम पर बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा था. आलिया ने कैप्शन में लिखा “अभी वह पल है जहां मैं अपनी बहन के जन्मदिन के लिए सही टाइप करने के लिए संघर्ष कर रही हूं. मैं इसे बार-बार लिखती हूं और डिलीट कर देती हूं. और इसकी वजह है मैं हमेशा से ही शाहीन की तरह एक अच्छी लेखक नहीं हूं. इसका यह भी कारण है कि हम एक जैसी भाषा बोलते हैं. जो शायद समझ में नहीं आएगी”

आलिया ने आगे लिखा “जो रिश्ता हमारे बीच है उसकी कोई भाषा नहीं है. वैसे हमारी आंखों में दिखाई देता है. तुम दुनिया की सबसे प्यारी बहन हो और मैं खुश हूं. कि हमारी बिल्ली हो, आलू फ्राई और ढेर सारे लंदन के साथ हमारा एक अपना स्वर्ग है. मैं आशा करती हूं कि हम तब तक साथ में धूम मचाते रहेंगे जब तक हमारे हाथ पैर सलामत है” इस पोस्ट को पढ़कर शाहीन बहुत इमोशनल हो गयी. शाहीन ने आलिया को शुक्रिया करते हुए कमेंट लिखा “सुबह-सुबह रुलाने के लिए धन्यवाद” आपको जानकर हैरानी होगी की आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट सिर्फ 13 साल की उम्र में डिप्रेशन का शिकार हो गई थी.

आलिया भट्ट का अपनी बहन शाहीन के साथ बहुत ही करीबी रिश्ता है. आलिया भट्ट अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बहन के लिए अपने प्यार का इजहार करती रहती हैं. आलिया भट्ट आजकल रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है. आजकल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की चर्चा सुर्खियों में है. वर्क फ्रंट की बात की जाए तो आलिया भट्ट आजकल फिल्म “ब्रम्हास्त्र” की शूटिंग में बिजी हैं. वैसे आलिया भट्ट की ज़्यादातर फिल्मे हिट होती हैं. अब देखना यह है की इनकी आने वाली फिल्म “ब्रम्हास्त्र” बॉक्स ऑफिस पर क्या कमल दिखा पाती है. वैसे आलिया को अपनी आने वाली फिल्म से बहुत सारी उमीदें हैं.

Back to top button