Jokes

Jokes: एक मोती औरत डॉक्टर के पास गई और बोली- डॉक्टर साहब आपने तो कहा था की खेलने में मोटापा..

जोक्स की दुनियां के मजे हर कोई लेना चाहता हैं. शायद वो हम ही हैं जिसने आपकी रोज जोक्स पढ़ने की आदत बना रखी हैं. वैसे देखा जाए तो ये आदात आपकी लाइफ में कई सारे इम्प्रूवमेंट भी कर सकती हैं. मसलन हँसना सेहत के लिए लाभदायक होता हैं. जोक्स पढ़ने से इंसान डिप्रेशन में नहीं जाता हैं. ये मनोरंजन का सबसे सस्ता और कारगर तरीका हैं. इस तरह आपके पैसे भी खर्च नहीं होते हैं. इतना ही नहीं इन जोक्स को यदि अप काम से थोड़ा ब्रेक लेकर बीच में पढ़ लोगे तो आपकी दिमागी थकान भी दूर हो जाएगी. इसके बाद आपका काम में और भी मन लगेगा. फोकस भी बढ़ जाएगा. तो हैं न ये जोक्स बड़े ही काम की चीज. बस तो फिर इसी सोच के साथ चलिए एक बार फिर इन जोक्स को पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं.

लड़की वाले: कितना कमा लेते हो
मैं: इस महीने 2 करोड़ कमाए
लड़की वाले: फिर क्या किया?
मैं: फिर ‘तीन पत्ती’ ऐप हैंग हो गया.

पत्नी (गुस्से में) : मैं घर छोड़कर जा रही हूं
पति : ठीक है, मैं निर्मल बाबा के पास जा रहा हूं
पत्नी (मुस्कुराते हुए) : क्यों? मुझे वापस पाने के लिए प्रार्थना करोगे?
पति : नहीं, बताने जा रहा हूं कि कृपा आने लगी

एक सफल पति बनने के लिए टिप ( अपनी रिस्क पर )
बीवी: मैं पूरा घर संभालती हूँ, किचन संभालती हूँ,
बच्चों को संभालती हूँ. तुम क्या करते हो ??
पति: मैं खुद को संभालता हूँ.

तुम्हारी नशीली आँखें देखकर..
बीवी: हट! चलो बताओ आज क्या
बनाऊँ तुम्हारी पसंद का ?

प्रश्न : पहले अंण्डा आया या मुर्गी ?
उत्तर : सबसे पहले चखना आया फिर अंडा।
और बाद में मुर्गी आई फिर 2 बियर और आई।
लास्ट में बिल आया।।

सनी लियोने कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में आयी
तो एक दर्शक ने कहा “मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंशक हूँ।
मैंने आपकी सारी फिल्में देखी है। क्या मैं आपके साथ आपकी
फ़िल्म का एक स्टेप कर सकता हूँ।”
इस पर सिद्धू ने कहा – “गुरु, हर पीला फूल आम नहीं होता,
हर सीता का पति राम नहीं होता।
थोड़ी जेब ढीली करो और उठाओ होटल का खर्चा,
क्योकि ये वो स्टेप है जो खुले आम नहीं होता। ठोको ताली.

सास ने जमाई को फोन किया –
“भूकंप के क्या समाचार है?”
जमाई – खाना बना रही है। बात करवाऊ क्या?

वो बोली मेरी गली मे ना आया कर मेरे भाई
पकड़ लेंगे तेरे को,
में बोला- मुझे कभी Temple_Run वाला
बंदर नहीं पकड़ सका तेरे भाई क्या चीज़ है

अर्ज किया है गौर फरमाइऐ
‪चीँटी‬ चढ़ी पहाड़ पर मरने के वास्ते वाह वाह
चीँटी चढ़ी पहाड़ पर मरने के वास्ते
और ‪‎लड़कियाँ‬ करती हैँ ‪फैशन‬ ‪लड़कोँ‬ के वास्ते

जब भी रोड पर कोई
शराबी मिले दो घुसे मारे और
उसका बटवा और मोबाइल छिन
ले इसके दो फायदे होंगे
1.आपको धन लाभ होगा
2.शराबी को दारू से नफरत हो जाएगी

पत्नी : मेरी शराफत देखो
मैंने तुम्हे देखे बिगर ही शादी कर ली.
पती : और मेरी शराफत देखो
मैंने देख कर भी इन्कार नहीं किया.

उम्मीद हैं कि आपको ये जोक्स पसंद आए होंगे. यदि ऐसा हैं तो इन्हें फटाफट दूसरों के साथ शेयर भी कर दो.

Back to top button