Bollywood

टीवी की इस संस्कारी बहू ने एक किस सीन से मचा दिया तहलका, ऐसे टूटी सारी हदें

आजकल किसी भी सीरियल या फिल्म में किस सीन नहीं है तो लोगों को वो पसंद नहीं आती। लोगों को फिल्मों या सीरियल में अब ग्लैमर चाहिए और खासकर वेब सीरीज में तो बहुत कुछ देखने को मिलता है। इन दिनों वेब सीरीज में टीवी की सभी संस्कारी बहुएं नजर आ रही हैं लेकिन एक ऐसी हैं जिनसे आपको ऐसी उम्मीद नहीं होगी और उन्होंने ऐसा काम कर दिया। टीवी की इस संस्कारी बहू ने एक किस सीन से मचा दिया तहलका, जानते हैं ये कौन हैं?

टीवी की इस संस्कारी बहू ने एक किस सीन से मचा दिया तहलका

टीवी की संस्कारी बहू श्वेता तिवारी कुछ दिन पहले अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के साथ चल रही अनबन को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। अब इनके बारे में खबरें हैं कि ये पति से अलग होकर अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं और अब अपने दोनों बच्चों को अकेले ही पाल रही हैं। इस समय वे ऑल्ट बालाजी की एक वेब सीरीज हम तुम एंड देम में नजर आने वाली हैं। हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में श्वेता अपनी संस्कारी बहू वाली इमेज को छोड़कर बोल्ड अवतार में दिखेंगी। इसमें वे एक्टर अक्षय ओबरॉय के साथ इंटिमेट सीन भी देंगी। इस सीन में वे दोनों काफी रोमांटिक नजर आएंहे और इनका लुक काफी अलग नजर आएगा। इसी के साथ श्वेता सोनी टीवी के शो मेरे डैड की दुल्हन में भी नजर आ रही हैं। इसमें श्वतेा के अलावा वरुण बड़ोला और अंजलि ततरारी लीड रोल में नजर आते हैं।

 

View this post on Instagram

 

I’m truly honoured to be a part of this project,not only because of it’s one of a kind story line but also the fact that it pushed me out of my comfort zone, right from chopping my hair to portraying the kind of intimacy and vulnerability that I didn’t think I was courageous enough to show, and I didn’t make it easy. I cried, a lot , felt anxious every single day but there’s irrefutably no other team of people that could’ve pushed me more effectively. I know I was scared, God Knows I was, but @deeyasingh1, @sahir_raza and @akshay0beroi were so incredibly patient. Thank you Diya for supporting me and making sure I do justice to your vision of Shiva, even when I thought I couldn’t. @ektaravikapoor I can’t thank you enough for entrusting me with yet another beautiful character. Hope you guys take this journey with me and accept this character for who she is. Lots of Love ? #ALTBalajiOriginal @ektaravikapoor #AZEE5Original @akshay0beroi @bhavin_333 @thegautamahuja25 @actortrupti @aashikabhatia @sara_gesawat @mansimultani @manjitsachdev @mishrkeshi @deeyasingh1 @sahir_raza @deeyasingh1 @djsacreativeunit @preetimamgain @anandradhika66

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on


आपको बता दें कि श्वेता तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत कसौटी जिंदगी की से की थी और इसमें वे प्रेरणा के किरदार में नजर आई थीं। श्वेता तिवारी की पॉपुलैरिटी इस सीरियल से ज्यादा बढ़ी और लोग इससे ही ज्यादा प्रेरित हुए। श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी के साथ शादी की थी और इन्हें एक बेटी पलक हुई जो अब एडल्ट हो चुकी हैं। राजा चौधरी के ऊपर श्वेता तिवारी ने हिंसा का आरोप लगाया था और इसके बाद उनसे तलाक ले लिया। इसके बाद श्वेता की शादी एक्टर अभिनव कोहली के साथ हुई और ये लव मैरिज थी। शुरुआती समय में तो इनके बीच भी सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक श्वेता ने इनके ऊपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और इसमें उनकी बेटी ने भी श्वेता की तरफ से बयान दिया। इसके बाद अब दोनों अलग-अलग रहते हैं। अब श्वेता तिवारी ने अपने पति से अलग होकर नये करियर की शुरुआत की है।

Back to top button