Bollywood

घर बेचने वाली खबर पर फूटा रकुल प्रीत सिंह का गुस्सा, कहा- ‘कोई तो यहां….’

बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी फिल्म मरजावां को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में इनकी एक्टिंग को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया, जिसकी वजह से वे सातवें आसमान पर हैं। इसी बीच रकुल प्रीत सिंह से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिस पर खुद एक्ट्रेस का गुस्सा फूट गया है। जी हां, रकुल प्रीत सिंह ने खुद से जुड़ी अफवाह वाली खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए गुस्सा जाहिर किया है, लेकिन फिर भी उनके फैंस को उनकी खूब चिंता हो रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने फिल्मों के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए पॉपुलर हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं, जिसे देखकर उनके फैंस झट से खुश हो जाते हैं, लेकिन इन दिनों जो खबर वायरल हो रही है, उससे उनके फैंस बहुत दुखी हैं। दरअसल, रकुल प्रीत सिंह के घर से जुड़ी एक खबर इन दिनों मीडिया की हेडलाइन बनी हुई है, जिसको फिलहाल उन्होंने खारिज कर दिया है, लेकिन फिर लोगों को उनकी चिंता हो रही है।

रकुल प्रीत सिंह ने बेचा अपना घर?

बीते दिनों से एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि रकुल प्रीत सिंह ने अपना हैदराबाद वाला घर बेच दिया है, जिसके पीछे कहा गया कि वे बैंगलोर में एक नया घर खरीदने वाली हैं। इस खबर के वायरल होने के बाद उनके फैंस उनके लिए चितिंत हो गए, लेकिन फिर जब उन्हें इस खबर का पता चला, तो अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ते हुए पूरा मसला साफ किया। बता दें कि इस तरह की खबर आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, जिस पर रकुल प्रीत सिंह ने सफाई देना उचित समझा।

रकुल प्रीत सिंह ने दी ये सफाई

जब अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह को इस खबर के बारे में पता चला, तो उन्होंने झट से सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि लोग फालतू की बात न करें, मैंने अपना घर नहीं बेचा है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग सच्ची और सटीक खबरें लेकर सामने आए, न कि इस तरह की अफवाहों से जुड़ी हुई खबरें। मतलब साफ है कि ये खबर पूरी तरह से अफवाह निकली, क्योंकि अभिनेत्री ने खुद सामने आकर अपने घर को न बेचने की बात कही है। बता दें कि रकुल प्रीत सिंह ने कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें उन्हें खूब सफलता मिली है।

फिल्म मरजावां को लेकर चर्चा में हैं रकुल प्रीत सिंह

हाल ही में रकुल प्रीत सिंह की फिल्म मरजावां पर्दे पर रिलीज हुई, जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और तारी सुतारिया जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को दर्शकों के बीच मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। बता दें कि इस फिल्म ने अभी तक 44.4 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो की उम्मीद से कम है, लेकिन रकुल प्रीत सिंह की एक्टिंग की तारीफ सभी ने खूब की।

Back to top button