Bollywood

फैन ने सारा अली खान से मांगा ऑटोग्राफ तो सिंबा गर्ल ने किया कुछ ऐसा, देखें वीडियो….

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। दिन ब दिन सारा अली खान अपने फैंस के बीच पॉपुलर हो रही हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। जी हां, सारा अली खान ने बहुत ही कम समय में लोगों के बीच अपनी खास जगह बना ली, ऐसे में अब वे हर किसी के दिल में राज करने लगी हैं। इसी कड़ी में इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने फैन को गले लगाती हुई नज़र आ रही हैं, जिसे उनके फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन इसके बावजूद वे अपने फैंस के लिए टाइम निकाल ही लेती हैं। बता दें कि सारा अली खान जिधर भी लोगों को दिखती हैं, लोग उन्हें घेर लेते हैं, जिसका कई वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। इतना ही नहीं, सारा अली खान हमेशा अपने फैंस से बिल्कुल अच्छे से मिलते हैं, जिसकी वजह से लोग उनके व्यवहार की भी खूब तारीफ करते हैं और उन्हें ढेर सारा प्यार भी करते हैं।

फैन को गले लगाती दिखीं सारा अली खान

फिल्म केदारनाथ से अपने करियर की शुरुआत कर चुकीं सारा अली खान ने अभी तक सिर्फ दो फिल्मों में ही काम किया है, लेकिन उनकी लोकप्रियता सातवें आसमान पर हैं। खैर, यहां हम बात उनके वायरल वीडियो की कर रहे हैं, जिसमें वे अपने फैन को गले लगाती हुई नज़र आ रही हैं। दरअसल, सारा अली खान ने पहले अपने फैन के साथ सेल्फी ली और फिर उसके बाद उनकी फैन ने उन्हें कुछ ऐसा कहा कि उन्होंने उसे गले लगा लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया।

फैन के साथ अक्सर मस्ती करती हैं सारा अली खान

 

View this post on Instagram

 

Wrote autograph and Instagram crashed ??? #saraalikhan

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on


बताते चलें कि सारा अली खान अपने फैन के साथ अक्सर मस्ती करती हुई नज़र आती हैं, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं। इसी कड़ी में पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अपने फैन के साथ असहज भी हो गई थी, लेकिन फिर भी उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर नहीं किया। इतना ही नहीं, उन्होंने असहज होने के बाद थोड़ी दूर से सेल्फी ली और अपने फैन को खुश किया। बता दें कि इस तरह की कई वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर मौजूद हैं।

इन फिल्मों में बिजी हैं सारा अली खान

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म लव आजकल पार्ट -2 है, जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन नज़र आएंगे, जिनके साथ उनके अफेयर की भी चर्चा हो चुकी है। इसके अलावा सारा अली खान के पास कुली नंबर वन का पार्ट-2 है, जिसमें उनके साथ वरुण धवन नज़र आएंगे। मतलब साफ है कि सारा अली खान के पास दो सुपरहिट फिल्में हैं, जिसका इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

Back to top button