अपने समय से काफी आगे थीं बीते जमाने की ये 5 अभिनेत्रियां, ग्लैमर से पर्दे पर मचाया था तहलका
सारा जमाना हसीनों का दीवाना….जमाना कोई भी रहा हो बॉलीवुड की हीरोइनों ने पर्दे पर हमेशा से ही अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीता है। हम आज के समय की एक्ट्रेसेज की बोल्डनेस देखकर हैरान रह जाते हैं, लेकिन उससे भी हैरानी की बात ये है कि बॉलीवुड में हसीनाओं के जलवे 70-80 के दशक से ही शुरु हो गए थे। उस समय में जब एक्ट्रेसेज अक्सर सती-सावित्री जैसे रोल ही ज्यादा करती थी तो वहीं कुछ ऐसी भी एक्ट्रेसेज थी जिन्होंने बड़े पर्दे पर ज़बरदस्त बोल्डनेस दिखाई थी। आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही गुज़रे जमाने की अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने अपनी बोल्ड अदाओं और खूबसूरती से पर्दे पर तहलका मचा दिया था।
रेखा
बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा अक्सर साड़ी और बिंदी में दिखती हैं, लेकिन एक जमाना ऐसा था जब पर्दे पर उन्होंने अपनी बोल्डनेस से बहुत हंगामा मचाया था। रेखा एक कमाल की अदाकारा तो हैं ही, लेकिन अपने करियर के उफान पर उन्होंने कई बोल्ड किरदार भी निभाए हैं। सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि हॉट फोटोशूट से भी उन्होंने बॉलीवुड औऱ दर्शकों को चौंका दिया था।
हेलन
आज के समय में अभिनेत्रियां किसी खास गाने के लिए बोल्ड डांस करती हैं, लेकिन हेलन एक ऐसी अदाकारा थीं जिन्होंने अपनी पहचान ही कैब्रे डांसर के तौर पर बनाई थी। उस समय जब मेन लीड की हीरोइन सिंपल साड़ी पहने, आंख में आंसू लिए बेसहारा बनी रहती थी तब हेलन अपनी शोख अदाओं और कातिल नज़रों से सबको दीवाना बना देती थी। हेलन ने 700 से ज्यादा फिल्मों में डांस किया है, जिनमें से अधिकतर गाने काफी बोल्ड थे।
शर्मिला टैगोर
आज के दौर में शर्मिला की पोती सारा अली खान भी बड़े पर्दे पर आ चुकी हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब पर्दे पर शर्मिला का ही जादू था। शर्मिला टैगोर अपने समय की मशहूर अदाकारा थीं और अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी पसंद की जाती थी। उन्होंने उस वक्त सबसे ज्यादा तहलका मचा दिया था जब बड़े पर्दे पर वो बिकनी पहने नजर आई थी।
डिंपल कपाड़िया
अगर आपने बॉबी फिल्म देखी है तो यकीनन आप डिंपल कपाड़िया को नहीं भूल पाए होंगे। सिर्फ 16 साल की उम्र में बिकनी पहनकर बोल्ड सीन देने वाली डिंपल ने उस फिल्म को कई मायनों में यादगार बना दिया था। डिंपल की इन अदाओं का ही ये जादू था जो बॉलीवुड के काका राजेश खन्ना उनके दीवाने हो गए थे। हालांकि, शादी के बाद डिंपल ने फिल्म जगत से दूरी बना ली और कुछ चुनिंदा फिल्में ही की, लेकिन अपनी बोल्डनेस की वजह से वो हमेशा ही मशहूर रहीं।
मधुबाला
हिंदी सिनेमा में लाखों चेहरे आए, लेकिन एक चेहरा था मधुबाला का जिसे कोई कभी नही भूल पाएगा। मधुबाला ना सिर्फ एक्टिंग में बल्कि अपनी खूबसूरती से भी बाकी हीरोइनों को पीछे छोड़ देती थीं। मधुबाला ने पर्दे पर बहुत बोल्डनेस तो नहीं दिखाई, लेकिन वो अपने समय से काफी आगे का पहनावा रखती थी। उनकी तस्वीरें देखकर पता चलता है कि वो काफी मॉडर्न और बोल्ड अंदाज़ की अभिनेत्री थीं। उन्होंने अभिनय और खूबसूरती से सबका दिल जीता और बेहद ही कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं।
पढ़ें- हूबहू मधुबाला की नजर आती हैं टिक टॉक स्टार प्रियंका कंडवाल, फैंस की चाहत फिल्मों नजर आए ये लड़की