Jokes

मजेदार जोक्स: संता डॉक्टर के पास गया, संता- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था

मशहूर कॉमेडियन चार्ली चैपलिन ने कहा था- A day without laughter is a day wasted…यानी की अगर आपने अपनी जिंदगी का एक दिन बिना हंसे निकाल दिया वो दिन बेकार है। उनकी ये बात बिल्कुल सही है। हंसना ना सिर्फ आपके मूड को ठीक करता है बल्कि आपकी सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है। हालांकि बिना बात के अगर आप हसेंगे तो लोग आपको पागल खाने छोड़ आएंगे। तो चलिए हम आपके सामने कुछ जोक्स शेयर कर देते हैं जिससे आपको हंसने की वजह मिल जाए। इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

पंडित जी ने कुंडली मिलाई।

36 के 36 गुण मिल गये।

लड़के वालों ने मना कर दिया।

लड़की वाले हैरान हो कर पूछने लगे।

 

जब सारे गुण मिलते हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं?

लड़के वाले: हमारा लड़का बिलकुल लफ़ंगा है।

अब क्या बहु भी उस जैसी ले आयें?

ज़रुरत से ज्यादा भगवान को याद मत किया करो क्योंकि…

किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो..?

लेने के देने पड़ जायेंगे….

 

दुनिया का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है?

जवाब- घरवाली

कैसे?

जवाब- हफ्ते में 3-4 बार मनाना ही पड़ता है

 

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली..

पत्नी- अजी सुनते हो?”

पति- बोलो! क्या हुआ?

 

पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए

हीरों का हार लेकर आए हो।

पति- ठीक है, तो वापिस सो जा और पहन ले

एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी.

जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला..

ऑटो वाला- थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती है।

फिर क्या था मण्डप में ही…दे चप्पल दे चप्पल!!

 

जिसका दिल टूट जाता उसका GK कमजोर

होता है??

.

.

क्योंकि, जब दिल ही टूट

गया तो GK क्या करेगा

एक बच्चा अपनी मां से बुरी तरह से पीटने के

बाद अपने पापा से पूछा…

बच्चा- पापा आप कभी पाकिस्तान गए हो?

पापा- नहीं तो बेटा

 

बेटा- कभी अफग़ानिस्तान गए हो?

पापा- नहीं, बेटा तू ऐसे सवाल क्यों पूछ रहा है

बेटा- इसलिए की ये आतंकवादी आइटम कहां से ले आए।

 

पिता- तुम लोग इतने फ़ालतू पैसे खर्च करते हो,

एक जमाना था जब मैं 10 रुपए लेकर बाजार जाता

था और सब्जी, दूध, दाल सब ले आता था।

बेटा- पिताजी अब जमाना भी तो बदल गया है.

आजकल हर दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगे रहते हैं ना

संता- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था

डॉक्टर- तो अब?

संता- आपने नहाने से मना किया था, आज इधर से गुज़र

रहा था तो सोचा पूछ लूं- अब नहां लूं क्या???

 

पत्नी- सुनो जी, जब हमारी नई नई शादी हुई थी तो

जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद

कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे।

पति- तो??

 

पत्नी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते?

पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो।

पति- क्या तुम जानती हो, संगीत में इतनी शक्ति है

की पानी तक को गरम कर सकता है

पत्नी- हां, ज़रुर क्यों नहीं, जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा

खून खौल जाता है तो पानी तो गर्म हो ही जाएगा।

पढ़ें जोक्स: पत्नी- हमारा पड़ोसी रोज अपनी बीवी को किस करके ऑफिस जाता है लेकिन आप कभी नहीं करते…क्यों?

यह भी पढ़ें – Double Meaning Jokes

दोस्तों उम्मीद है कि इन मजेदार जोक्स को सुनकर आपको हंसी ज़रुर आई होगी। पसंद आने पर लाइक औऱ शेयर ज़रुर करें।

Back to top button