Bollywood

बॉलीवुड के इन हिट और फ्लॉप भाइयों की संपत्ति में है काफी अंतर, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

बॉलीवुड में ऐसी बहुत सारे भाइयों की जोड़ी है जो लोगों के लिए एक मिसाल है, पर इन भाइयों की जोड़ी में एक ही अंतर है. जहां एक भाई सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच गया तो दूसरा भाई सफलता पाने के लिए सिर्फ स्ट्रगल करता रहा. आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही भाइयों की जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपस में भाई है पर इनकी प्रॉपर्टीज में बहुत अंतर है.

अनुपम खेर और राजू खेर-

अनुपम खेर को फिल्म इंडस्ट्री का सफल एक्टर माना जाता है. अपने फिल्मी करियर में अनुपम खेर ने अभी तक 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है. राजू खेर जो अनुपम खेर के छोटे भाई हैं ने अभी तक बॉलीवुड की बहुत सारी फिल्मों में काम किया है, पर उन्हें अनुपम खेर की तरह सफलता हासिल नहीं हुई. अनुपम खेर की टोटल प्रॉपर्टी 7 मिलियन डॉलर (500 करोड़ रुपए) है. जबकि उनके छोटे भाई राजू खेर की टोटल प्रॉपर्टी 5 मिलियन डॉलर (₹35 करोड़ ) है.

आमिर खान और फैजल खान

आमिर खान और फैजल खान सगे भाई हैं. आमिर खान और फैजल खान ने एक साथ फिल्म “मेला” में भी काम किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. फैजल खान अपने बड़े भाई आमिर खान की तरह फिल्म इंडस्ट्री में सफल नहीं हो पाए. आमिर खान की कुल संपत्ति 180 मिलियन डॉलर {1291 करोड़ रुपए) है. जबकि फैजल खान की टोटल प्रॉपर्टी 3 मिलियन डॉलर (₹21 करोड़ ) है.

अजय देवगन और अनिल देवगन-

अजय देवगन को बॉलीवुड का सुपरस्टार माना जाता है, पर इनके भाई अनिल देवगन का नाम बहुत कम लोगों ने ही सुना होगा. हम आपको बता दें कि अनिल देवगन एक फिल्म डायरेक्टर हैं. जिन्होंने अभी तक “ब्लैकमेल” “राजू चाचा” और “हाल-ए-दिल” जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. यह सभी फिल्में बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इन फिल्मों के बाद अनिल देवगन ने किसी भी फिल्म को डायरेक्ट नहीं किया. अजय देवगन की कुल संपत्ति 287 करोड रुपए और अनिल देवगन की कुल संपत्ति लगभग 1 मिलियन डॉलर (7 करोड़ रुपए )है.

अनिल कपूर और संजय कपूर-

अनिल कपूर और संजय कपूर की जोड़ी भी बॉलीवुड में हिट और फ्लॉप जोड़ी मानी जाती है. अनिल कपूर फिल्म इंडस्ट्री के एक सफल एक्टर है. जबकि संजय कपूर को बॉलीवुड में कोई खास नहीं मिल पाई. अनिल कपूर की टोटल प्रॉपर्टी 126 करोड़ है. संजय कपूर की टोटल प्रॉपर्टी 10 मिलियन डॉलर यानी (₹70 करोड़ ) है.

सलमान खान और सोहेल खान-

सलमान खान बॉलीवुड की एक सफल अभिनेता माने जाते हैं. सलमान खान के दो छोटे भाई हैं. जिनके नाम सोहेल खान और अरबाज खान है. जिनमें से अरबाज खान एक सक्सेसफुल निर्देशक निर्माता हैं. जबकि सोहेल खान को एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों में ही सफलता हासिल नहीं हुई. सलमान खान की टोटल प्रॉपर्टी 310 मिलियन डॉलर (2224 करोड़) है. जबकि सोहेल खान की टोटल प्रॉपर्टी 35 करोड रुपए है.

Back to top button