Bollywood

शादी के 6 साल बाद मां बनी ये एक्ट्रेस, कहा- ‘अब जाकर पूरी हुई….’

सीरियल सिलसिला बदलते रिश्ता का फेम एक्ट्रेस अदिति देव शर्मा के फैंस के लिए गुडन्यूज है। अदिति देव शर्मा ने अपने फैंस से ये गुडन्यूज पिछले नौ महीने से छिपा के रखा था, लेकिन अब उन्होंने खुद ही इस बारे में लोगों को बताया। जी हां, अदिति देव शर्मा मां बन गई हैं और उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया है, जिसको लेकर वे बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। हालांकि, अदिति देव शर्मा ने ये बात पिछले 9 महीने से मीडिया और फैंस से छिपा रखी थी, लेकिन अब उन्होंने खुलकर इसका इजहार किया है।

टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस में से एक अदिति देव शर्मा ने अपने करियर में कई सीरियल में काम किया, जिसमें उन्हें खूब पसंद भी किया, जिसकी वजह से उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। इतना ही नहीं, अदिति देव शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसकी वजह से उनकी प्रेगनेंसी की भनक भी लोगों को लग गई थी, लेकिन उन्होंने हमेशा ही इस बात से मना किया और अब उन्होंने एक बेबी को जन्म दिया है, जिसका नामकरण भी कर दिया गया है।

16 नवंबर को दिया था बेबी को जन्म

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अदिति देव शर्मा ने बीते 16 नवंबर को एक बच्चे को जन्म दिया, जिसका नामकरण भी कर दिया। मीडिया से रुबरु होते हुए अदिति देव शर्मा ने बताया कि उन्होंने एक लड़के को जन्म दिया है, जो बहुत ही ज्यादा क्यूट है। फिलहाल उन्होंने अपने बेटे की तस्वीर दुनिया को नहीं दिखाई है, लेकिन बहुत ही जल्द वे अपने बेटे को इस दुनिया से मिलवाएंगी। बता दें कि अदिति देव शर्मा अपने बेटे को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित दिखीं और उसके बारे में ढेर सारी बातचीत भी की।

बेटे का किया नामकरण

मीडिया से बातचीत में अदिति देव शर्मा ने बताया कि उनके पति सरवर आहूजा ने उनके बेटे का नाम भी रखा दिया। उसके दो नाम रखे गए हैं, जिसमें से एक सरताज है और दूसरा कृष्णा। अदिति देव शर्मा ने आगे कहा कि हम अपने बेटे को कृष्णा इसीलिए कहते हैं, क्योंकि उसका चेहरा देखने पर हमें शांति मिलती है और उसकी स्माइल बिल्कुल शरारती है, जिसकी वजह से हमने उसका नाम रखा। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पति ने खुद ये नाम रखा है, जो सभी को पसंद है।

शादी के 6 साल बाद मां बनी अदिति देव शर्मा

टेलीविजन एक्ट्रेस ने कहा कि शादी के 6 साल बाद हमारा रिश्ता एक नये मोड़ पर पहुंच चुका है और हम पेरेटिंग की तरफ बेबी स्टेप्स ले रहे हैं, जोकि बहुत ही ज्यादा उत्साह से भरा हुआ है। बता दें कि दोनों ने शादी के बाद एक दूसरे के साथ खूब वक्त बिताया और फिर आराम से बेबी प्लानिंग किया। हालांकि, अब दोनों एक अच्छे अभिभावक बनना चाहते हैं, जिसके लिए तैयारियां भी शुरु कर दी। याद दिला दें कि दोनों की शादी भी नवंबर में हुई थी, जिसकी वजह से ये महीना उनके लिए बहुत ही ज्यादा लकी है।

Back to top button