Jokes

बेहतरीन Jokes: पप्पू ने पिता से पूछा – ‘पत्नी क्या होता हैं?’ पापा का जवाब सुन लोटपोट हो जाओगे

जोक्स के संसार में एक बार फिर आप सभी का स्वागत हैं. आज हम आपको कुछ खास और मजेदार जोक्स बताने जा रहे हैं. हमारा दावा हैं कि इन जोक्स को पढ़ आपका दिन बन जाएगा. मतलब इन्हें पढ़ आपको बहुत मजा आने वाला हैं. इन चुटकुलों को हम खासतौर पर आपके लिए चुन चुन कर लाए हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन जोक्स को पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं और हंसी की दुनियां में खो जाते हैं.

एक आदमी झूठ बोलने की वजह से
काफी मशहूर हो गया। एक दिन वह
किसी दूसरे शहर मे चला गया।
एक अस्सी साल की बूढ़ी औरत

को पता चला तो दौड़ती हुई आयी और
बोली: बेटा तुम ही दुनिया के सबसे झूठे
व्यक्ति हो न…

आदमी बोला : लोगों की बात को दफा करो…
मैं तो आपको देखकर हैरान रह गया कि इस
उम्र में ये हुस्न, ये रंग और ये दिलकशी …

बूढी औरत (शरमाती हुई ):
या अल्लाह ! लोग भी कितने जालिम है !!
अच्छे भले सच्चे इन्सान को झूठा कहते हैं

पेट्रोल बढ़ा…हम चुप रहे
डीजल बढ़ा…हम चुप रहे
गैस बढ़ी…..हम चुप रहे
आलू-प्याज-शक्कर भी महँगी हो गयी

लेकिन हम बर्दाश्त करते रहे
अब सुना है net का recharge
भी महंगा होने वाला है..
तलवारें चल जायेंगी तलवारें..

एक आदमी ने 350 सीसी की बुलेट खरीदी।
लेकिन जब वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बाइक पर
होता था तो उसे शोर के कारण कुछ सुनाई नहीं देता था।

उसने अपनी बुलेट बेच कर 100 सीसी की बाइक खरीदी
फिर उस आदमी की उसी लड़की से शादी हो गई।
और आज उसके पास 500 सीसी की बाइक है।

संता का इंटरव्यू- बताओ वो कौन सी औरत होती है
जिसको 100 प्रतिशत ठीक-ठीक पता होता है कि
उसका पति कहां है? संता ने अपना खतरनाक
दिमाग लगाया और बोला..विधवा औरत!

एक आदमी कागज पर कुछ कैलकुलेशन कर रहा था
और पागलों की तरह हँस रहा था।
मैंने पूछा: “भाई, तुम इतने खुश क्यों हो ?”
उस आदमी ने कहा: “कि आजकल मेरी पत्नी
डाइटिंग पर है और पिछले 4 दिनों में उसने

5 किलो वजन घटा लिया है।”
मैंने पूछा: “तो इसमें हंसने वाली क्या बात है ?”
उसने कहा: “भाई साहब, अभी-अभी मैंने कैलकुलेट
किया है कि अगले 4 महीनों में, वह पूरी तरह
से गायब हो जाएगी।

एक लडकी की 5 करोड़ की लाटरी निकली
कंपनी ने सोचा अचानक बताया तो लड़की
ख़ुशी से मर सकती है,
कंपनी ने एक बाबा को ये काम दिया कि
लड़की को ऐसे बताओ की वो ख़ुशी से मर न जाये !

बाबा ने जाकर उस लड़की से कहा “सोचो अगर
तुम्हे 5 करोड़ का ईनाम निकले तो तुम क्या करोगी ?”
लड़की बोली “बाबा मै आपके सामने डांस करुँगी,

आपसे प्यार करुँगी, आप से शादी कर लुंगी और
यही नहीं आधा ईनाम भी आपको दे दूंगी !”
साला बाबा ही ख़ुशी से मर गया !

पति अपनी पत्नी को डिस्को लेकर गया।
वहां एक आदमी पागलों की तरह नाच रहा था।
आदमी की पत्नी बोली इसने मुझे 20 साल पहले
प्रपोज किया था और मैंने मना कर दिया था।
पति: हां शायद आज तक उसी का जश्न मना रहा है।

उम्मीद करते हैं कि आपको ये जोक्स पसंद आए होंगे. इन्हें दूसरों के साथ भी शेयर करे.

Back to top button