Jokes

जोक्स: पत्नी- हमारा पड़ोसी रोज अपनी बीवी को किस करके ऑफिस जाता है लेकिन आप कभी नहीं करते…क्यों?

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

बाप- बेटा मैंने तेरे लिए एक लड़की देखी है.

वो रूपवती है, गुणवती है और सरस्वती है.

बेटा- लेकिन पापा मैं एक लड़की से प्यार करता हूं

और वो गर्भवती है.

बाप बेहोश!

 

पत्नी- कहां पर हो?

पति- एक्सीडेंट हो गया है. हॉस्पिटल जा रहा हूं.

पत्नी- ध्यान देना, टिफिन टेढ़ा न हो जाये

वरना दाल गिर जायेगी.

 

कब्रिस्तान के आगे दो व्यक्ति बात कर रहे थे.

कितने आराम से सो रहे हैं ये लोग.

उतने में एक मुर्दा खड़ा हो गया और बोला-

क्यों नहीं सोएंगे, जान दे के जगह ली है!

 

एक औरत ने दूसरी औरत से कहा- मेरे पति मुझे बहुत

प्यार करते हैं. कहते हैं तुम सात जन्मों तक मेरी पत्नी रहोगी.

दूसरी औरत बोली- ये मर्द ऐसे ही होते हैं,

सातवें जन्म से आगे के लिए किसी और को बोल रखा होगा

लड़का अपनी प्रेमिका से मिलने पार्क में जाता है,

लड़का मैं कल तुम्हारे घर गया था.

हमारी शादी होना बहुत ही मुश्किल है.

प्रेमिका- लेकिन क्यों डार्लिंग ऐसा क्या हुआ?

 

तुम पापा से मिले क्या?

लड़का- नहीं तुम्हारी बहन से मिला था, सॉलि़ड लगती है यार…

लड़की अभी तक बेहोश पड़ी है.

 

शादी के दूसरे दिन…

सास- ये क्या बहु हाथ खाली क्यों?

अच्छे नहीं लगते ऐसे

बहु- मोबाइल चार्जिंग पर लगाया है मांजी

सास- अरे करमजली चूड़ी नहीं है हाथ में

 

टीचर- नालायक पढ़ ले..कभी तुने अपनी कोई

बुक खोल के देखी है?

संजू- हां मैं रोज़ खोलता हूं एक बुक

 

टीचर- कौन सी?

संजू- फेसबुक

थप्पड़ पे थप्पड़…

पप्पू ने चिंटू से सवाल किया.

नए साल में मैं तुमसे एक सवाल पूछता हूं,

उसका जवाब देना..

 

पप्पू- पत्नी और मीडिया में क्या समानता है?

चिंटू- दोनों ही एक बात को जब तक

हजार बार न बता दें, उन्हें चैन नहीं मिलता.

 

पत्नी- भगवान के हाथ जोड़ कर घर से निकला

करो सब काम अच्छे होते हैं

पति- मैं नहीं मानता…शादी वाले दिन भी हाथ

जोड़ कर ही घर से निकला था.

पढ़ें- जोक्स: एक महिला दूसरी महिला से कहती है, “बहन जरा अपना बेलन देना, मेरे पति अभी-अभी घर लौटे हैं”

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button