रिश्तेदारों संग फिल्म में दिखे ये 30 सितारें, इमरान हाश्मी और इस लड़की का रिश्ता चौका देगा
बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री हैं जिसमे काम करने वाले कलाकार अधिकतर एक दुसरे को अच्छे से जानते हैं. इसमें कई बार एक ही परिवार के सभी लोग फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन जाते हैं. ऐसे में इस बात के चांस भी होते हैं कि ये लोग साथ में एक ही फिल्म में काम करे. इसलिए आज हम इसी तरह के फ़िल्मी सितारों के बारे में बात करेंगे.
शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी
शिल्पा और शमिता दोनों ही सगी बहने हैं. जहाँ शिल्पा अपने करियर में हिट रही तो वहीं शमिता फ्लॉप रही. इन दोनों ने 2005 में आई फिल्म ‘फरेब’ में साथ काम किया था. ये एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी जिसे दीपक तिजोरी ने डायरेक्ट किया था.
नसीरुद्दीन शाह और रतन पाठक
नसीरुद्दीन और रतन रियल लाइफ में पति पत्नी हैं. इन दोनों ने 2008 में आई फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ में साथ में काम किया था. इस फिल्म में दोनों के बीच की कैमेस्ट्री गज़ब की थी.
इमरान हाशमी और स्माइल सूरी
2005 में कलयुग फिल्म आई थी जिसमे स्माइल सूरी नाम की एक्ट्रेस ने डेब्यू किया था. फिल्म में कुणाल खेमू और इमरान हाशमी भी थे. दरअसल इमरान और स्माइल कजिन ब्रदर सिस्टर हैं.
अजय देवगन और काजोल
बॉलीवुड के फेवरेट कपल अजय और काजोल एक साथ कई फिल्मों में नज़र आए हैं. इश्क, यू मी और हम, दिल क्या करे, राजू चाचा, टूनपुर का सुपर हीरो और आगामी फिल्म तान्हाजी – द अनसंग वोरियर इत्यादि फिल्मों में दोनों की शानदार जोड़ी देखने को मिली हैं.
रितेश देशमुख और जेनिलिया डिसूजा
रियल लाइफ मेरिड कपल रितेश और जिनिलिया ने फ़रवरी 2012 में आई फिल्म ‘तेरे नाल लव हो गया’ में साथ काम किया था. दिलचस्प बात ये हैं कि दोनों की शादी भी फ़रवरी 2012 में ही हुई थी.
राजेश खन्ना और डिम्पल कपाड़िया
राजेश और डिंपल शादी के कुछ सालो बाद अलग रहने लगे थे. ये बात अप्रैल 1982 की हैं. पर हैरानी की बात ये हैं कि इस सेपरेशन के बावजूद दोनों ने बाद में 1990 में आई ‘जय जय शिव शंकर’ फिल्म में साथ काम किया.
सलमान, सोहेल और अरबाज़ खान
हेल्लो, मैंने प्यार क्यों किया, दबंग सहित ऐसे कई फ़िल्में हैं जिसमे सलमान ने अपने दोनों भाइयों के साथ ऑनस्क्रीन शेयर की हैं.
आमिर खान और फैजल खान
बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि 2000 में आई फिल्म मेला में आमिर के दोस्त का किरदार निभाने वाले फैजल रियल लाइफ में आमिर के भाई हैं.
रणबीर, ऋषि कपूर और नीतू सिंह
ऋषि और नीतू ने ‘दो दुनी चार’ (2010) में साथ काम किया था वहीं 2013 में आई बेशर्म फिल्म में ऋषि, नीतू और रणबीर तीनो ही थे.
धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल
अपने, यमला पगला दीवाना, यमला पगला दीवाना 2 और यमला पगला दीवाना फिर से इत्यादि कुछ फ़िल्में हैं जिसमे धर्मेंद्र अपने दोनों बेटे बॉबी और सनी के साथ नज़र आए थे.
मिथन और महाक्षय चक्रवर्ती
बाप बेटे की ये जोड़ी साल 2013 में आई फिल्म एनिमी में साथ दिखी थी.
अभिषेक और जाया बच्चन
अमिताभ और जया ने तो साथ में कई फिल्मे की हैं लेकिन अभिषेक ने भी अपनी माँ जया के साथ कुछ फ़िल्में की हैं. इनमे लागा चुनरी में दाग और द्रोणा शामिल हैं. वहीं अभिषेक अपने पिता अमिताभ के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं.
अजय देवगन और तनूजा
अजय अपनी सासू माँ तनूजा के साथ ‘सन ऑफ़ सरदार’ और ‘भूत’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
संजय और सुनील दत्त
बाप बेटे की इस जोड़ी ने मुन्नाभाई एमबीबीएस में साथ काम कर दर्शकों का दिल जीता था.