इन 5 बॉलीवुड सितारों की हैं ऑर्गेनिक खेती, सिर्फ इसमें उगी फल-सब्जी ही खाते है, जाने क्यों
ऑर्गेनिक खेती के बारे में आप सभी ने सूना होगा. यदि नहीं सूना तो बता दे कि इस तरह की खेती में फल एवं सब्जियों को उगाने के लिए किसी प्रकार की रासायनिक खाद्य सामग्रियों या केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता हैं. रसायन वाली खेती से उत्पन्न हुए फल सब्जी सेहत के लिए हानिकरक होते हैं. इसलिए एक अच्छी सेहत के लिए हमेशा ऑर्गेनिक खेती से उगी फल सब्जी ही खाना चाहिए. हालाँकि बाजार में ऑर्गेनिक खेती करने वाले बहुत कम लोग होते हैं. ऐसे में अपनी हेल्थ का ध्यान रखते हुए कुछ लोग खुद ही ऑर्गेनिक खेती करना शुरू कर देते हैं. हमारी फिल्म इंडस्ट्री में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो ऑर्गेनिक खेती करते हैं और वहां उगी खाद्य सामग्री ही खाते हैं.
अजय देवगन
आँखों से अभिनय की गहराइयों तक जाने वाले अजय देवगन अपने फ़ार्म हाउस में उगाई सब्जियां ही खाते हैं. उनका खुद का 28 एकड़ का एक फ़ार्म हाउस हैं जो कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कार्जट में स्थित हैं. इस फार्म हाउस में अजय अपने लिए ऑर्गेनिक फल और सब्जियों की खेती करते हैं. जानकारी के अनुसार यहाँ पपीते के करीब 4500 और केले के लगभग 2500 पेड़ हैं. वहीं आम के भी सैकड़ों पेड़ हैं. इसके साथ की कई तरह की सब्जियां भी यहाँ उगाई जाती हैं. ये सभी फल और सभी अजय देवगन के मुंबई स्थित बंगले में जाती हैं.
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशा अमिताभ बच्चन भी अपने सेहत का ध्यान रखते हुए सिर्फ अपने खेत में उगाई सब्जियां ही खाते हैं. वे लगभग 6 वर्ष पूर्व अपनी खेती बाड़ी को लेकर चर्चा में भी आए थे. बिग बॉस ने लखनऊ के नजदीक काकोरी में 2010 में करीब 14 एकड़ की जमीन खरीदी थी. इसी जमीन में उगी सब्जियां उनके घर तक आ जाती हैं. 2011 में तो यूपी सीट कॉर्पोरेशन ने उन्हें फार्मर मेंबर भी बना दिया था.
नाना पाटेकर
नाना पाटेकर एक एक्टर होने के साथ साथ एक किसान भी हैं. यही वजह हैं कि वे किसानों से जुड़ी समस्यां भली भाँती समझते हैं और उने हित में बयान भी देते हैं. नाना का पुणे के पास एक गाँव में 25 एकड़ का बड़ा फ़ार्म हाउस हैं. यहाँ नाना कई तरह की सब्जियां, फल और फसलें उगाते हैं.
धर्मेंद्र
बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि बॉलीवुड के हीमेन धर्मेंद्र एक किसान परिवार से आते हैं. फिल्मों में नाम और पैसा दोनों कमाने के बावजूद वे शौकिया तौर पर खेती बाड़ी भी करते हैं. धर्मेंद्र का पुणे हाइवे पर लोनेवाला में 15 एकड़ का एक फार्म हाउस हैं. यहाँ वे तरह तरह के फल एवं सब्जियों की खेती करते हैं. इसके अतिरिक्त पंजाब के फगवाड़ा में उनका पुश्तैनी खेत भी हैं.
शिल्पा शेट्टी
फिटनेस के प्रति हमेशा जागरूक रहने वाली शिल्पा शेट्टी भी ऑर्गेनिक फल सब्जियों के महत्त्व को समझती हैं. यही वजह हैं कि वो अधिकतर ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थों को खान पर जोर देती हैं. शिल्पा की कोई खेती या फार्म हाउस तो नहीं हैं लेकिन वो अपने घर के गार्डन में ही ऑर्गेनिक फल एवं सब्जियां उगाती हैं.
यदि आप भी अपनी सेहत से खिलवाड़ नहीं करना चाहते तो ऑर्गेनिक खेती वाले फल सब्जी ही मार्केट से ख़रीदे. यदि संभव हो तो अपने घर की जमीन या गमले में ज्यादा से ज्यादा सब्जियां उगाए.