Jokes

जोक्स: एक महिला दूसरी महिला से कहती है, “बहन जरा अपना बेलन देना, मेरे पति अभी-अभी घर लौटे हैं”

आजकल के इस स्ट्रेस भरी लाइफ में इंसान जैसे हंसना ही भूल गया है. वह काम में इतना मशगूल हो गया है कि खुद के लिए वक्त ही नहीं निकाल पाता. लेकिन खुद पर इतना जुल्म ढाना भी गलत है. अगर आप अपने साथ ऐसा करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब तरह-तरह की बीमारियां आपको अपने चपेट में ले लेंगी. इसलिए स्वस्थ रहने का पहला मंत्र यही है कि खुद के लिए थोड़ा समय निकालना और मन को प्रसन्न रखना. यदि आपका मन प्रसन्न रहेगा तभी आप स्वस्थ रहेंगे.

अब प्रश्न ये है कि मन को खुश करने के लिए क्या किया जाए. क्या किया जाए जो दिनभर की थकान दूर हो जाये और चेहरे पर हलकी सी मुस्कान आ जाए. यह सुनने में आपको बहुत मुश्किल लग रहा होगा लेकिन है बहुत आसान. यदि आप दिन भर के बिजी शेड्यूल में से 15 मिनट निकाल कर इंटरनेट पर वायरल जोक्स पढ़ लेंगे तो आपकी दिनभर की थकान भी दूर हो जायेगी और मन भी प्रसन्न रहेगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं, जो सोशल मीडिया बहुत वायरल हैं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

Joke 1

लड़की- हे भगवान! कैसा कलयुग आ गया है

लड़का- क्यों क्या हुआ?

लड़की- छी! वो देखो एक लड़का दूसरे लड़के को

 

फ्लाइंग किस दे रहा है

लड़का- अरे भक्क पगली, वो साइन लैंग्वेज मे अपने

दोस्त से सिगरेट मांग रहा है

Joke 2

मैं होटल नाश्ता करने गया.

देखा सभी सीट पर कपल बैठे थे, बैठने के लिए

जगह ही नहीं थी.

 

जेब से फोन निकाला…जोर से बोला, “तेरी गर्लफ्रेंड

यहां दूसरे के साथ बैठी है, तू जल्दी आ”

9 लड़कियां गायब हो गयी!

 

Joke 3

एक दिन संता अपनी बीवी को लेकर जूस

की दुकान पर गया.

वहां जाकर संता ने एक बनाना शेक और उसकी

बीवी ने दो मोसम्मी जूस पिए.

काउंटर पर पेमेंट के टाइम वेटर ने आवाज दी….

 

वेटर (केशियर से)- ओए छोटू, भैया का एक केला

और भाभी का दो मोसम्मी काट लेना.

(ये सुनने के बाद संता की बीवी उस वेटर को

अब तक गाली दे रही है)

Joke 4

नौकरी के आर्डर में लिखा था कि सरकार की

तरफ से आपको क्वार्टर मिलेगा और…

हम इतने भोले थे कि जॉइनिंग के दिन सुबह

सोडा लेकर ऑफिस पहुंच गए!!

 

Joke 5

पप्पू- अपने मम्मी-पापा के साथ होटल में

खाना खाने गया.

वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था.

पप्पू- भाई साहब, सिगरेट बाहर जाकर पियें.

 

मेरे मम्मी-पापा मेरे साथ हैं

आदमी- तो क्या हुआ?

पप्पू- तो साले, मेरा भी मन कर रहा है पीने का!

Joke 6

जज- तुमने समाज के लिये कौन सा भला काम किया है?

मुजरिम- साहब, हमारे कारण ही पुलिस और अदालत

में लाखों लोगों को नौकरी मिली हुई है!

 

Joke 7

संता ऑटो में सफ़र कर रहा था

ऑटो वाला- 40 रूपये हुए साहब

संता ने उसे 20 रुपये दिये…

 

ऑटो वाला- ये तो आधा है साहब

संता- हां तो, तू भी तो बैठ के आया है,

आधा तू दे!

Joke 8

एक महिला दूसरी महिला से कहती है…

पहली महिला- बहन, जरा अपना बेलन देना,

मेरे पति अभी-अभी घर लौटे हैं

दूसरी महिला- ले जाओ बहन, लेकिन जल्दी लौटा

देना…मेरे पति भी आने वाले ही हैं!!

पढ़ें- मजेदार जोक्स: मामा- तुझे इतनी मार क्यों पड़ी? भांजा- बारात में गलत बोल गया इसलिए..

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि इन मजेदार जोक्स ने आपको हंसाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button