बीवी: देखो जी, वो लड़का मुझे कैसे मुझे लगातार घूरे जा रहा है, पति: डार्लिंग! टेंशन मत लो वो तो..
चुटकुलों की दुनियां भी बड़ी अजीब होती हैं. जब हम इसमें इंटर करते हैं तो दुनियां भर की चिंता भूल जाते हैं. ऐसा भी कह सकते हैं कि जोक्स पढ़ने के दौरान हम अपनी लाइफ के बर्तमान दुखों से दूरी बना लेते हैं. उस दौरान बस हम होते हैं और हमें बहुत हंसाने वाले मजेदार जोक्स होते हैं. वैसे भी इंसान को रोजाना अपनी लाइफ की टेंशन से कुछ देर के लिए दूर हो ही जाना चाहिए. इसके कई सारे लाभ हैं. जैसे आपका माइंड और मूड फ्रेश हो जाता हैं. आप डिप्रेशन के दलदल में नहीं फंसते हैं. और आपकी सेहत भी अच्छी रहती हैं. अब तो डॉक्टर्स भी मानते हैं कि ज्यादा टेंशन लेने से बीमारियाँ पनपती हैं जबकि खुश रहने से और हंसने से हेल्थ बढ़िया रहती हैं. बस इसी सोच के साथ हम भी रोजाना आप सभी के लिए जोक्स का खजाना लेकर आ जाते हैं. हमारी भी यही कोशिश होती हैं कि आपका भरपूर मनोरंजन हो और आप थोड़ा रिलेक्स हो जाए. तो चलो फिर बिना किसी देरी के इन जोक्स को पढ़ लेते हैं.
एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है
कि कभी कभी चुप भी रहा करो ।
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं तो
चेहरा बेहद हसीन लगता है।
पत्नी – क्यों जी, आटा कहां पिसवाया आपने ?
पति(सहमकर) – हमेशा वाली जगह पर
पत्नी – तो गेहूं देकर कहीं सैर सपाटा करने चले गए होंगे ?
पति – कहीं तो नहीं गया, वहीं रूका था
पत्नी – ध्यान कहां रहता है आप का..
आती जाती औरतों को देख रहे होंगे, खूब जानती हूं आपको
पति(अब पूरी तरह घबरा गया) – सच में वही सामने खड़े होकर आटा पिसवाया
पत्नी – झूठ मत बोलो, पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा बहुत दिनों से नोट कर रही हूं
घर के काम में आपका बिल्कुल ध्यान नहीं रहता
पति – नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं, बताओ तो हुआ क्या ?
पत्नी – रोटियां जल कैसे गई फिर..???
पति – अरे कहा जा रही हो तुम ?
पत्नी – दिखता नही क्या ? नहाने जा रही हूं !
पति – अरे!! पर मोबाईल लेकर ?
पत्नी – फिर बालटी भरने तक क्या करूँ ?????…
पति – ओ, ओ…!!!
लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी होने वाली सास
“मैं हिंदी सुनकर ही ये तय करूंगी,
कि तुम मेरी बहु बनने लायक हो या नहीं
तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है??
लड़की: नेत्र नेत्र चाय
सास: क्या मतलब ?
लड़की: आई आई टी…!!
सास कोमा में है ……!!
काका – कमर में बहुत दर्द है…जरा गुप्ता जी
के घर से आयोडेक्स ले आओ
काकी – अरे वो नहीं देंगे, बहुत कंजूस हैं।
काका – हां हैं तो खानदानी कंजूस, पता नहीं
इतने पैसे लेकर कहां जाएंगे…मर जाएंगे यूं ही…
ऐसा करो अलमारी से तुम अपनी ही निकाल लो,
दर्द कुछ ज्यादा ही है।
उम्मीद करते हैं कि आप सभी ने इन जोक्स को बहुत एन्जॉय किया होगा. हमें भी इन्हें आपके साथ शेयर कर बड़ा मजा आया. अब आपकी बारी हैं कि आप इन जोक्स को दूसरों के साथ शेयर कर उनके चेहरे पर भी मुस्कान ले आए. इस तरह आपको भी दूसरों को हंसाने का मौका मिल जाएगा.