Trending

फेक थी रानू मंडल की हैवी मेकअप वाली तस्वीरें, मेकअप आर्टिस्ट ने विडियो शेयर कर दिया करारा जवाब

रानू मंडल कुछ टाइम पहले सोशल मीडिया पर अपने गाने की वजह से वायरल हुई थीं. रानू लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर फेमस हुई थीं. सोशल मीडिया की वजह से उनका गाना रातोंरात वायरल हो गया और वह इंटरनेट सेंसेशन बन गयीं. फेमस होने के बाद उन्हें कई रियलिटी शो में बुलाया गया और उन्हीं में से एक शो को हिमेश रेशमिया जज कर रहे थे. जब उन्होंने रानू का गाना सुना तो उन्होंने वादा किया कि वह उनके साथ जल्द ही गाना रिकॉर्ड करेंगे. ऐसे में हिमेश का एक विडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वह रानू के साथ गाना रिकॉर्ड कर रहे थे. हाल ही में रानू का गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ रिलीज़ हुआ जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिला. बता दें, हिमेश ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ में भी रानू के साथ 4 गाने रिकॉर्ड कर रहे हैं.

लेकिन कहते हैं न सफलता को बहुत संभालकर रखना चाहिए वरना कब ये हाथों से फिसल जाए और कब आप राजा से रंक बन जाएं पता ही नहीं चलेगा. रानू मंडल स्टार तो बन गयी लेकिन शायद इस सफलता को पचा पाना उनके लिए मुश्किल हो गया है तभी वह कई बार मीडिया से दुर्व्यवहार करते हुए देखी जा चुकी हैं.

हाल ही में रानू मंडल के दो विडियो वायरल हुए जिनमें उनके बर्ताव को देख फैंस नाराज हो गए और उनकी जमकर ट्रोलिंग शुरू कर दी. वायरल हुए पहले विडियो में जहां वह मीडिया के सवालों को नजरंदाज़ करती दिखीं वही दूसरी विडियो में उन्होंने एक फैन को लताड़ दिया जो उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रही थी.

मेकअप की वजह से हुई थीं ट्रोल

हाल ही में एक बार फिर रानू मंडल अपने मेकअप की वजह से ख़बरों में आई थीं. दरअसल, सोशल मीडिया पर रानू की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें उन्होंने हेवी मेकअप किया हुआ था. आपको बता दें ये तस्वीरें एक इवेंट की थी. इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे थे. यहां तक कि लोग उस मेकअप आर्टिस्ट को भी ट्रोल करने लगे थे जिसने रानू मंडल का मेकअप किया था.

अब ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट संध्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रानू का मेकअप विडियो शेयर करके सब कुछ साफ कर दिया है. इस विडियो के जरिये संध्या ने बता दिया है कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हुई थीं वह पूरी तरह से नकली थीं. उन्होंने कहा कि रानू का मेकअप बहुत मेहनत से किया गया था लेकिन फेक फोटो ने सब कुछ बिगाड़ दिया.

संध्या ने एक मिनट का विडियो शेयर किया है जिसमें वह गर्मजोशी के साथ अपने सैलून में रानू का स्वागत करते दिख रही हैं और फिर बाद में उनका मेकअप करती हैं. उन्होंने विडियो शेयर करते हुए लिखा कि, “आप दोनों तस्वीरों को देख सकते हैं. इनमें एक तस्वीर वो है जिसमें हमने मेहनत की और दूसरी वो फोटो जिसको एडिट किया गया है. उन पर सारे जोक्स और ट्रोल्स ठीक हैं. हमें भी देखकर हंसी आई लेकिन दूसरे को ठेस पहुंचाकर हंसना गलती है”.

पढ़ें- ‘छूना ना मुझे’ रानू मंडल के इस मोमेंट का जमकर उड़ा मजाक, आप भी हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट

Back to top button