Bollywood

वायरल हुई प्रियंका चोपड़ा की ड्राइविंग करती हुई तस्वीर, फैन्स बोले – ‘सलमान की तरह, तुम भी….’

बॉलीवुड की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अब एक इंटरनेशनल स्टार बन चुकी है. प्रियंका चोपड़ा आजकल मुंबई में अपने आने वाले प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. वह अपने डेली अपडेट्स इंस्टाग्राम पर पिक्चर्स के द्वारा शेयर करती रहती हैं. हाल ही में प्रियंका ने मुंबई में कार ड्राइव करते हुए अपनी लेटेस्ट पिक्चर पोस्ट की है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. प्रियंका चोपड़ा की इस तस्वीर को देखने के बाद उनके फैंस का कहना है कि प्रियंका को अपनी राइट साइट ड्राइविंग को और भी सही करने की आवश्यकता है. जैसा की आप सब जानते हैं प्रियंका चोपड़ा ज्यादातर यूएस में रहती हैं और वहां की लाइफ स्टाइल पर पूरी तरह से अपना चुकी है.

यूएस की लाइफस्टाइल की झलक प्रियंका चोपड़ा की ड्राइविंग में दिखाई दे रही है. प्रियंका चोपड़ा के तस्वीर को पोस्ट करने के बाद उनके प्रशंसक उन्हें हिदायत दे रहे हैं कि उन्हें इंडिया में ड्राइविंग की और भी प्रैक्टिस करने की जरूरत है. हम आपको बता दें कि विदेश में भारत के विपरीत लेफ्ट साइड ड्राइविंग सीट होती है. जिसकी वजह से ड्राइविंग का पूरा शेड्यूल चेंज हो जाता है. एक फैन ने इस तस्वीर पर कमेंट किया इंडिया में यूएस स्टाइल वही कुछ प्रशंसकों ने प्रियंका चोपड़ा से सवाल पूछा कि राइट साइड ड्राइविंग सीट पर ड्राइव करने में उन्हें कैसा महसूस हो रहा है. हम आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क से दिल्ली आई थी. यहां कुछ दिनों की शूटिंग पूरी करने के बाद अब वह वर्क कमिटमेंट के कारण मुंबई में रुकी हुई है.

 

View this post on Instagram

 

Drivers ed.. #thewhitetiger #stickshiftlife ??‍♀️?? it’s on.. ? @chanchal_dsouza

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका चोपड़ा की इस तस्वीर में उनकी ड्रेस नजर नहीं आ रही है. लेकिन वह मिरर में गॉगल्स लगाए और स्टेरिंग थामें दिखाई दे रही हैं. प्रियंका का यह अंदाज बहुत ही जबरदस्त लग रहा है. प्रियंका चोपड़ा अंतिम बार “द स्काई इज पिंक” में नजर आई थी. इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान खान और जायरा वसीम मुख्य भूमिका में थे. आजकल प्रियंका चोपड़ा नेटफ्लिक्स के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. “द स्काई इस पिंक” में अपने अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा आजकल “द वाइट टाइगर” की शूटिंग में बिजी है. “द वाईट टाइगर” में प्रियंका के साथ राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

Cash in my dessert. Now that’s a first #daulatkichaat ? ? #onlyinindia #delhistories #setlife #thewhitetiger ?-@rajkummar_rao

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

इसके अलावा प्रियंका बहुत जल्दी सुपर हीरो फिल्म “वी कैन वी हीरोज” में भी नजर आने वाली हैं. प्रियंका कॉमेडियन भिंडी कलिंग के साथ एक दूसरी फिल्म में पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी कर रही हैं. कुछ दिनों पहले प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पिक्चर पोस्ट की थी. जिसमें वह दिल्ली की मशहूर दौलत चाट खाने खाते हुए नजर आ रही थी. दिल्ली के इस अवार्ड-विनिंग रेस्टोरेंट में यह चाट मलाईदार मिठाई मेवों से भरपूर होती है और इसे 500 के नोट के साथ सर्व किया जाता है. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “मेरी मिठाई में कैश”

Back to top button